Advertisement

रुका ट्रैफिक... बीच सड़क पर लोगों को शनि ग्रह दिखाने लगा शख्स, लगी लंबी लाइन- VIDEO वायरल

ये लोग यहां शनि ग्रह देखने के लिए खड़े हुए हैं. इस दौरान ट्रैफिक कुछ देर के लिए रुक जाता है. लोगों ने लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया.

शख्स ने अपने टेलीस्कोप से लोगों को दिखाया शनि ग्रह का नजारा (तस्वीर- इंस्टाग्राम) शख्स ने अपने टेलीस्कोप से लोगों को दिखाया शनि ग्रह का नजारा (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स बीच सड़क पर खड़ा हुआ है. वहां उसके आगे एक टेलीस्कोप रखा है. जबकि लोगों की एक लंबी लाइन भी लगी हुई है. ये लोग यहां टेलीस्कोप की मदद से शनि ग्रह देखने के लिए खड़े हुए हैं. इस दौरान ट्रैफिक कुछ देर के लिए रुक जाता है. लोगों को ग्रह देखने में काफी दिलचस्पी लगी, इसी वजह से लंबी लाइन लगने में वक्त नहीं लगा.

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज मूवमेंट नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'मानवता: इस प्यारे शख्स ने शहर में सड़क पर ही अपना टेलीस्कोप रख दिया. ताकि अन्य लोग शनि ग्रह की शानदार झलक देख सकें और उसकी तरह इसका आनंद उठा सकें. ये काफी पसंद आया- खुशी साझा करें.' वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. लोगों को ये काफी पसंद आ रहा है. वो कमेंट करते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 'चीजें शरीर से अलग हुईं और फिर...' 7 मिनट के लिए हुई शख्स की मौत, दोबारा जिंदा हुआ, बताया क्या देखा

लोगों का क्या कहना है?

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'वो लाइन, जिसमें खड़ा होकर मैं खुशी से इंतजार करना पसंद करूंगा.' एक अन्य शख्स ने कहा, 'मैंने शनि ग्रह को टेलीस्कोप से देखा है, यह देखने लायक है! बिलकुल लाजवाब... आप इसके चारों ओर का घेरा देख सकते हैं!!!' 

Advertisement

तीसरे यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'जैसा कि उनके पास टेलीस्कोप है! हमें ऐसे और लोगों की जरूरत है जो हमारी मदद करें. तो रुकें और हमारे आसपास जो है, उसकी सराहना करें.' चौथे यूजर ने लिखा, 'अगर आपने शनि को कभी टेलीस्कोप से नहीं देखा है, तो उस लाइन में खड़े हो जाएं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement