Advertisement

Wedding Videos: सोशल मीडिया सेंसेशन बना बिहार का दूल्हा, शादी की हर रस्म पर बना डाली Reel

इस शख्स ने अपनी शादी की लगभग हर रस्म पर रील बनाकर लोगों को हैरान कर दिया है. इतनी रील्स कि उसे सोशल मीडिया पर लोग रील वाला दूल्हा कहने लगे. शख्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

शख्स ने शादी की सभी रसमों पर बनाई रील (तस्वीर- इंस्टाग्राम) शख्स ने शादी की सभी रसमों पर बनाई रील (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
Shilpa
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

लोगों की बीच सोशल मीडिया रील्स बनाने की होड़ लगी हुई है. इसके लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं. कोई रेलवे स्टेशन पर ही नाचने लगता है, तो कोई मेट्रो और बस को भी नहीं छोड़ता. यहां तक कि लोग अब बीच सड़क पर ट्रैफिक के बीच में भी रील बनाने से परहेज नहीं करते. मगर एक शख्स ने जो किया, उसने तो सभी को हैरान कर दिया. उसने अपनी शादी की लगभग हर रस्म पर रील बनाई. इतनी रील्स की उसे सोशल मीडिया पर लोग रील वाला दूल्हा कहने लगे. शख्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

Advertisement

कई अन्य इंस्टाग्राम पेज से भी उसके वीडियो शेयर किए गए हैं. इस शख्स का नाम राजा बताया जा रहा है. उसने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ढेर सारे वीडियो शेयर किए. राजा ने फेरों से लेकर सुहागरात तक पर रील बनाई. एक वीडियो में वो अपनी पत्नी को सिंदूर लगाता नजर आता है. इस दौरान वो विवाह फिल्म का गाना 'दो अनजाने अजनबी' पर लिप सिंकिंग करता है. एक अन्य वीडियो में वो अपनी पत्नी और अन्य लोगों के साथ इंडिगो की फ्लाई से ट्रैवल करता नजर आता है. ये वीडियो शादी के बाद का है. 

राजा के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन्हें कई मिलियन लोगों ने देख लिया है. लोग पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपने विचार शेयर कर रहे हैं. कुछ लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि वीडियो असली शादी के हैं या फिर नकली शादी के. लोगों ने इस बात पर हैरानी जताई कि कोई शख्स अपनी ही शादी पर इतनी रील्स आखिर कैसे बना सकता है. एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'क्या ये असली है?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि इन लोगों ने रील्स के लिए ही शादी की है.' 

Advertisement
लोगों ने किए तरह तरह के कमेंट्स (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

यहां तक कि टिंडर इंडिया ने भी राजा के पोस्ट पर कमेंट किया है. राजा के इंस्टाग्राम पर करीब 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपनी शादी की रस्मों पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement