Advertisement

महिला मित्र के बाथरूम में लगा दिया सीक्रेट कैमरा, लैपटॉप से मिले सैकड़ों वीडियो

53 साल के एक शख्स ने महिला मित्र के दिल में नफरत पैदा करने के लिए ऐसा काम किया कि लोग हैरान रह गए. उसने महिला के बाथरूम में कैमरा फिट कर दिया. वह उसकी प्राइवेट फोटोज लेने लगा. लेकिन एक दिन महिला को इस बात का पता चल गया.

महिला की प्राइवेट फोटोज लेने वाले शख्स को हुई जेल (सांकेतिक फोटो- गेटी) महिला की प्राइवेट फोटोज लेने वाले शख्स को हुई जेल (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

महिला मित्र के चोरी-छिपे प्राइवेट वीडियोज बनाने के जुर्म में एक शख्स को जेल की सजा सुनाई गई है. उसके लैपटॉप से सैकड़ों की संख्या में महिला की प्राइवेट फोटोज और वीडियोज मिले. हालांकि, बाद में शख्स ने अजीबोगरीब तर्क देते हुए कहा कि महिला के दिल में अपने लिए नफरत पैदा करने के इरादे से ये काम किया गया था. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, 53 साल के इस चीनी शख्स का नाम लुओ शियाओदोंग है. शादीशुदा लुओ पेशे से बस ड्राइवर है. वर्तमान में वह न्यूजीलैंड में रहता है. उसे अपनी एक महिला मित्र की आपत्तिजनक वीडियोज बनाने के जुर्म में जेल हुई है. 

Advertisement

वहीं, अपनी सफाई में लुओ ने कहा- मैं कई सालों से महिला मित्र के साथ रिलेशन में था. पिछले काफी समय से उससे अलग होना चाहता था. इसलिए चोरी-छुपे उसके प्राइवेट वीडियोज बनाए, ताकि वह मुझसे नफरत करने लगे और अलग हो जाए. 

लुओ ने यह भी कहा कि ये वीडियोज उसने अपने सेक्सुअल जरूरतों के लिए नहीं बनाए थे और ना ही उसका कोई दूसरा इरादा था. वह बस इतना चाहता था कि महिला मित्र उसे नापसंद करने लगे. 

कोर्ट में पेश में किए गए दस्तावेजों के अनुसार, लुओ ने इस साल जनवरी और मार्च के बीच महिला मित्र के घर के बाथरूम में कैमरा फिट किया था. उसने 17 अलग-अलग मौकों पर उसकी फिल्म बनाई. बाद में उन्हें अपने लैपटॉप पर सेव कर लिया. महिला को इस बात का पता तब चला जब लैपटॉप पर खुद की नेकेड तस्वीरें देखीं. 

Advertisement

ये देखकर महिला का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने फौरन पुलिस को बुला लिया. पूछताछ में लुओ ने स्वीकार कर लिया कि उसने ही वो फोटोज लिए थे. इस मामले में लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे 6 महीने तक जेल में रहने की सजा सुनाई. साथ ही 26 हजार रुपये महिला को मुआवजे के तौर पर देने का आदेश दिया. कोर्ट में लुओ ने अपने किए के लिए माफी मांगी है. 
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement