Advertisement

लड़की से मिलने उसके घर गया था युवक, अचानक तीसरी मंजिल से कूदा, और फिर...

हाउसमेट को ही गलती से युवक ने लड़की का बॉयफ्रेंड समझ लिया और तीसरी मंजिल से कूद गया. जिसके चलते वो बुरी तरह से घायल हो गया. 

खिड़की से कूदता हुआ शख्स (सांकेतिक फोटो: Getty) खिड़की से कूदता हुआ शख्स (सांकेतिक फोटो: Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST
  • तीसरी मंजिल की खिड़की से कूदा युवक
  • युवक के दोनों पैर टूटे

एक लड़की से मिलने उसके घर गए युवक के साथ हादसा हो गया. दरअसल, जिस वक्त युवक लड़की के साथ उसके घर में मौजूद था तभी उसे किसी के आने की आहट महसूस हुई. उसे लगा शायद लड़की का बॉयफ्रेंड आ गया है. डर के मारे वो तीसरी मंजिल की खिड़की से कूद गया. 

तीसरी मंजिल से कूदने की वजह से युवक के दोनों पैर टूट गए. लेकिन बाद में पता चला कि लड़की के दरवाजे उसका बॉयफ्रेंड नहीं बल्कि उसके हाउसमेट अपने कुत्ते टहलाकर आए थे. हाउसमेट को ही गलती से युवक ने लड़की का बॉयफ्रेंड समझ लिया और तीसरी मंजिल से कूद गया. जिसके चलते वो बुरी तरह से घायल हो गया. 

Advertisement

रात में लड़की से मिलने गया था युवक

'द मिरर' के मुताबिक, ये मामला आयरलैंड (Ireland) के Cork शहर का है. जहां बीती रात एक युवक डेट पर लड़की से मिलने गया था. जिस समय वो लड़की के घर में था, उसे डोर बेल बजने और दरवाजे पर किसी के बातचीत करने की आवाज सुनाई दी. उसने सोचा कि लड़की का बॉयफ्रेंड आ गया है और घर की तीसरी मंजिल से खिड़की के बाहर कूद गया. हालांकि, दरवाजे पर कोई और था लेकिन तीसरी मंजिल से गिरने से युवक  के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए. 

युवक को नीचे घायल हालत में पड़े देख आसपास के लोगों ने फ़ौरन एम्बुलेंस और इमरजेंसी सर्विस को कॉल किया. लड़की और उसके हाउसमेट भी दौड़ पड़े. किसी तरह स्ट्रेचर पर लादकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां बताया गया कि उसकी दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं. 

Advertisement

गनीमत रही कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी युवक की जान बच गई. फिलहाल उसकी हालत अब स्थिर है और जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. रिपोर्ट में युवक और युवती के नामों का खुलासा नहीं किया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement