Advertisement

अजीबोगरीब सनक! लगातार 7 दिन तक रोता रहा शख्स, आखिर में हुआ ये हाल

Guinness World Records: एक शख्स सबसे ज्यादा देर तक आंसू बहाने का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रहा था. इसके लिए उसने पूरे एक हफ्ते तक लगातार रोने की कोशिश की. इस दौरान उसकी हालत खराब हो गई. आइए जानते हैं फिर क्या हुआ...

7 दिन रोता रहा शख्स (फेसबुक/Tembu Ebere ) 7 दिन रोता रहा शख्स (फेसबुक/Tembu Ebere )
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

एक शख्स ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए ऐसा काम किया कि लोग हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर लोग उसकी हरकत की आलोचना कर रहे हैं. फिलहाल, शख्स का इलाज चल रहा है. उसकी आंखों की रोशनी पर असर पड़ा है. मामला नाइजीरिया का है.  

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, टेम्बू एबेरे नाम का शख्स सबसे ज्यादा देर तक आंसू बहाने का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रहा था. इसके लिए टेम्बू ने पूरे एक हफ्ते तक लगातार रोने की कोशिश की. वो 7 दिनों तक रोता रहा. परिणामस्वरूप कुछ समय के लिए उसे दिखना बंद हो गया. इससे पहले टेम्बू को सिरदर्द, चेहरे और आंखों पर सूजन का भी सामना करना पड़ा.

Advertisement
टेम्बू एबेरे

टेम्बू ने स्थानीय न्यूज आउटलेट को बताया- मुझे आंसू बहाना रोकना पड़ा, क्योंकि इस दौरान गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से मेरा सामना हुआ. 45 मिनट के लिए आंशिक रूप से अंधा हो गया था. आंखों की सूजन अभी तक नहीं गई. हालांकि, टेम्बू का ये काम Guinness World Record में दर्ज नहीं किया गया, क्योंकि उन्होंने इसके लिए आवेदन ही नहीं किया था. 

सांकेतिक फोटो- गेटी

 

रिकॉर्ड बनाने के लिए टेम्बू टाइमर लगाकर कुर्सी पर बैठा था. इस दौरान वो टिकटॉक पर लाइव भी आया. उसके वीडियो को 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले और हजारों नए फॉलोअर्स जुड़े. उसने लोगों से कहा- वो अपनी दर्दभरी कहानी भेजे ताकि मैं उन्हें पढ़कर आंसू बहा सकूं. 

टेम्बू का कहना है कि वह 7 दिन तक रोने का टास्क पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं, भले ही वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन नहीं किया है. बकौल टेम्बू- यह आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं होगा मगर लोग नोटिस तो करेंगे. हालांकि, टेम्बू नाइजीरिया में अकेले नहीं हैं जो ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रयासरत हैं. 

Advertisement

यहां के लोगों में अलग ही लेवल का जुनून सवार है. कई नाइजीरियाई अलग-अलग फील्ड में रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. जैसे एक शख्स लगातार 100 घंटे खाना पकाने का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में है. एक अन्य शख्स लगातार 200 घंटे तक गाना गाने का रिकॉर्ड सेट कर रहा है. एक महिला ने कहा कि वह सबसे लंबे समय तक घर के अंदर रही थी. वहीं, दूसरी ने कहा कि वो सबसे अधिक Snail को तलने का रिकॉर्ड बनाने का प्रयास कर रही है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड विनर को कोई धनराशि नहीं मिलती

गौरतलब है कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड विनर को कोई धनराशि नहीं मिलती. उसे सिर्फ सर्टिफिकेट दिया जाता है. यहां तक कि इसमें आवेदन करने के लिए आपको खुद पैसा देना होता है. फिर भी लेकिन लोग सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए इस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में शिरकत करते हैं. लेकिन नाइजीरिया में ये जुनून अलग ही लेवल पर जा पहुंचा है. 

क्योंकि, कुछ विनर्स को देश के अंदर काफी शोहरत मिली. बड़े-बड़े नेताओं और सेलिब्रेटीज ने उनके घरों का दौरा. स्थानीय बिजनेसमैन ने उन्हें कैश, गिफ्ट्स आदि दिए. एक विनर को तो नाइजीरियाई एयरलाइन ने साल भर की मुफ्त यात्रा की सुविधा दे दी. ये सब देखकर युवाओं में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का क्रेज बढ़ रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement