Advertisement

सांप का सिर चूमा और उतार दी केंचुली, शख्स का दिल दहलाने वाला VIDEO वायरल

एक शख्स ने सांप के साथ जो किया वह डरा देने वाला है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इसके वीडियो में शख्स पहले एक सांप के सिर पर चूम रहा है. साथ ही वह हाथों से उसकी केचुली उतार रहा है.

फोटो- instagram फोटो- instagram
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

सांप एक ऐसा खतरनाक जीव है कि वह सामने आ जाए तो लोग सबसे पहले भागने या उसे मार डालने का ही विचार करते हैं. लेकिन कुछ लोगों को सांप पकड़ने में भी डर नहीं लगता. हाल में एक शख्स ने सांप के साथ जो किया वह डरा देने वाला है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इसके वीडियो में शख्स पहले एक सांप के सिर पर चूम रहा है.

Advertisement

इतना ही नहीं बल्कि शख्स की हिम्मत इतनी है कि वह अपने हाथों से सांप की केचुली (पुराना त्वचा) को उतार रहा है. इंस्टाग्राम अकाउंट @therealtarzann पर शेयर किए गए इस वीडियो में सांप इस सब के बीच पूरी तरह शांत है और बीच- बीच में अपनी जुबान निकाल रहा है. इसके कैप्शन में मजे लेते हुए लिखा गया है- अपना क्रिसमस गिफ्ट खोल रहा हूं.

इस वीडियो पर 16 लाख व्यूज आ चुके हैं और लोग इसपर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं.  शख्स सांप को धीरे से पकड़ता है और उसके मुंह से शुरू करके उसके शरीर की खाल उतारता है. एक प्वाइंट, सांप आदमी के हाथ से छूट जाता है. इस सब से पहले वह जानलेवा दिखने वाले सांप के सिर पर चुंबन करता है. अंत में सांप और आदमी एक-दूसरे का सामना करते नजर आते हैं.

Advertisement

इस वीडियो ने कई इंस्टाग्राम यूजर्स के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट, "मुझे ऐसा क्यों लगता है कि जो लोग जंगली जानवरों के साथ खेलते हैं, वे एक दिन उन्हीं जंगली जानवरों के कारण अपनी जान गंवा देंगे? इन्हें खास कारण से जानलेवा कहा जाता है और इसके साथ घरेलू जानवर की तरह व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए." एक यूजर ने लिखा- हद करते हो, क्यों मौत का खेल खेल रहे हो.

बता दें कि सांप विभिन्न कारणों से अपनी त्वचा उतार देते हैं, जिसे मोल्टिंग या एक्स्डिसिस कहा जाता है. जैसे-जैसे साँप बड़े होते हैं, उनकी त्वचा कठोर और कम लचीली हो जाती है. शेडिंग से उन्हें अपने बढ़ते आकार को समायोजित करने में आसानी होती है. इसके अतिरिक्त, यह सेल्ट के रिफॉर्मेशन में मदद करता है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement