Advertisement

JCB पर निकली अंतिम यात्रा, श्मशान तक ऐसे ले जाया गया शव, PHOTOS

एक शख्स की अंतिम यात्रा JCB पर निकाली गई. उसकी पोती ने इसके पीछे की वजह भी बताई है. अंतिम यात्रा में शामिल लोग पैदल चल रहे थे. आगे-आगे JCB चल रही थी. श्मशान तक ऐसा ही दृश्य था और मृतक को श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ लग गई थी.

शख्स की अंतिम यात्रा JCB पर निकाली गई (Pic- Lauren Goodlet) शख्स की अंतिम यात्रा JCB पर निकाली गई (Pic- Lauren Goodlet)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

77 साल के एक शख्स की अंतिम यात्रा JCB पर निकाली गई. JCB के अगले हिस्से में उसके ताबूत को रखा गया और श्मशान तक ले जाया गया. उसकी अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ा था. मृतक की पोती ने इसके पीछे की वजह बताई है. मामला वेल्स के Wrexham का है.  

डेली मेल के मुताबिक, मृतक का नाम रेमंड अल्बर्ट गुडलेट है. कैंसर से लड़ाई के बाद उनका निधन हो गया था. रेमंड JCB चालक थे. उन्होंने करीब 60 वर्षों तक JCB से खुदाई का काम किया था. उन्हें इस मशीन से बेहद लगाव था. रेमंड की इच्छा थी कि उनकी अंतिम यात्रा में भी JCB साथ रहे. 

Advertisement

इसीलिए उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए उनके शव को JCB पर रखकर श्मशान तक ले जाया गया. JCB के पीछे लोग पैदल चल रहे थे. उनके अंतिम यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रेमंड का निधन पिछले साल अक्टूबर में हुआ था.

मृतक के पुत्र (फोटो- लॉरेन गुडलेट)

उनकी पोती, लॉरेन गुडलेट ने रोसेट गांव में रेमंड की अंतिम यात्रा को रिकॉर्ड किया. उन्होंने कहा कि दादा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके शव को JCB से ले जाया गया था. कैंसर के साथ उनकी लड़ाई बेहद कठिन थी. लंबी लड़ाई के बाद आखिर में उन्होंने दम तोड़ दिया. 

अंतिम यात्रा (Pic- Lauren Goodlet)

अंतिम यात्रा की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे रेमंड के शव के पीछे लोग पैदल चल रहे हैं. गाड़ियों का काफिला भी था. ताबूत पर फूल रखे हैं. उनके एक दोस्त ने कहा कि रेमंड को शुरू से JCB का शौक था. उन्होंने पूरा जीवन JCB की नौकरी में बिता दिया. आखिरी समय में भी JCB उनके साथ थी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement