Advertisement

करोड़ों की संपत्ति छोड़ गई मां, बेटे के हिस्से में आए सिर्फ 70 रुपये!

एक महिला ने खुलासा किया है कि उसकी दादी ने दुनिया को अलविदा कहने से पहले अपनी सारी जायदाद (करीब डेढ़ करोड़ रुपये की) उसके नाम कर दी. ये बात जब उसके पिता को पता चली तो वह जायदाद में हिस्सा लेने का दबाव बनाने लगा.

सांकेतिक फोटो (Getty) सांकेतिक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • दादी ने पोती को बनाया संपत्ति का वारिस
  • बेटे ने कर ली थी दूसरी शादी

जिस पिता ने अपनी बेटी को 13 साल की उम्र में ही छोड़ दिया था, वह अब बेटी से उसकी संपत्ति में अपना हिस्सा मांगने लगा. दरअसल, एक महिला ने खुलासा किया है कि उसकी दादी ने दुनिया को अलविदा कहने से पहले अपनी सारी जायदाद उसके नाम कर दी. ये बात जब उसके पिता को पता चली तो वह जायदाद में हिस्सा लेने का दबाव बनाने लगा. इस बारे में महिला ने Reddit पर अपनी कहानी शेयर की है.  

Advertisement

महिला ने अपने नाम का खुलासा किए बिना सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Reddit पर बताया कि दादी ने निधन से पहले अपनी सारी जायदाद मेरे नाम कर दी. इनमें एक घर और करीब डेढ़ करोड़ रुपये कैश शामिल था. दादी ने अपने बेटे (यानी महिला के पिता) के लिए एक डॉलर (करीब 74 रुपये) के अलावा कुछ नहीं छोड़ा. 

दूसरी महिला के लिए बेटी को छोड़ दिया था!

'मिरर यूके' के मुताबिक, महिला ने बताया कि उसके पिता ने एक अन्य महिला के लिए परिवार को छोड़ दिया था. उस वक्त वह महज 13 साल की थी. बकौल महिला- "जब मैं 13 साल की थी, मेरी मां को पता चला कि मेरे पिता का अफेयर चल रहा है और वो दूसरी महिला के साथ रह रहे हैं. वो महिला प्रेग्नेंट थी. पिता ने कबूल किया कि वह दूसरी महिला से प्यार करते हैं और मेरी मां को छोड़ना चाहते हैं." 

Advertisement

मां से तलाक के बाद पिता ने हमारे साथ संबंध बनाए रखने का प्रयास किया, लेकिन अंततः उनका नया परिवार 'उनकी प्राथमिकता' बन गया और हम मुसीबतों में जीवन बसर करने लगे. इस बीच हम दूसरे शहर में शिफ्ट हो गए और दादा-दादी व मां के साथ रहने लगे. 

दादी ने डेढ़ करोड़ की जायदाद दान की

महिला ने आगे बताया कि मेरी दादी, मेरे पिता की मां थी. वह मुझे बहुत प्यार करती थी और अपने बेटे के रवैये को लेकर निराश थी. लेकिन दुर्भाग्य से पिछले साल वो कैंसर का शिकार हो गईं और बाद में उनकी मौत हो गई. मौत से पहले उन्होंने अपनी 2 हजार डॉलर (डेढ़ करोड़) संपत्ति अपने बेटे के बजाय मेरे नाम कर दी ताकि भविष्य में मुझे आर्थिक दिक्कत ना हो. 

जब इस बात का पता महिला के पिता को चला तो उसने उससे संपर्क किया और जायदाद में अपना हिस्सा मांगने लगा. यही नहीं पिता की दूसरी पत्नी और उसके बच्चे भी महिला को फोन कर जायदाद की मांग कर रहे हैं. इससे महिला काफी परेशान हो गई.

हालांकि, बाद में महिला के पिता ने अपने व्यवहार के लिए माफ़ी मांगी और कहा कि वह बहुत तनाव में था क्योंकि वह कर्ज में था. कर्ज चुकाने के लिए उसने जायदाद में हिस्सा मांगा था. लेकिन अब वह ऐसा नहीं करेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement