Advertisement

उड़ती पतंग संग 30 फीट ऊपर हवा में लटका रहा शख्स! हैरान करने वाला VIDEO वायरल

श्रीलंका में पतंगबाजी करने के दौरान एक शख्स पतंग के साथ ही आसमान में पहुंच गया. काफी देर तक वह पतंग की डोर के सहारे हवा में ही झूलता रहा. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है.

Photo Credit- Twitter/SriLankaTweet Photo Credit- Twitter/SriLankaTweet
प्रमोद माधव
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • पतंगबाजी के दौरान आसमान में पहुंचा शख्स
  • डोर को पकड़े हुए आसमान में झूलता रहा शख्स
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

श्रीलंका के जाफना से एक होश उड़ा देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स पतंग उड़ाते-उड़ाते अचानक से आसमान में पहुंच गया. इसके बाद काफी देर तक वह डोर के सहारे हवा में ही झूलता रहा.

'श्रीलंका ट्वीट' के अकाउंट पर इस घटना का पूरा वीडियो शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि जब यह घटना घटी उस समय वहां पतंगबाजी की प्रतियोगिता चल रही थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया. एक शख्स अपनी टीम के बाकी सदस्यों के साथ एक बड़ी सी पतंग की रस्सी को पकड़कर उछालने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक वह हवा में 40 फीट ऊपर पहुंच गया.

Advertisement

शख्स को हवा में झूलता देख उसके सभी साथी हैरान रह गए. दरअसल, वो पतंग इतनी भारी थी कि हवा के साथ वह शख्स को भी अपने साथ उड़ा ले गई. शख्स काफी देर तक हवा में ही लटका रहा. इसी बीच उसके साथी उसे रस्सी छोड़ने के लिए कहने लगे. ताकि वह और ऊपर ना चले जाए. फिर जैसे ही पतंग थोड़ी नीचे आई, शख्स ने रस्सी छोड़ दी और जमीन पर आकर गिर गया.

इस हादसे में शख्स को काफी चोटें आई हैं. लेकिन गनीमत ये रही कि उसकी जान बच गई. फिलहाल उसे नजदीक के प्वाइंट पेड्रो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

वहीं, चश्मदीदों का कहना है कि यह शख्स अपने साथियों के साथ एक बड़ी पतंग को उठाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन जैसे ही पतंग हवा में उड़ी सभी ने उसे छोड़ दिया लेकिन इस शख्स ने उसे पकड़े रखा, जिस वजह से वह पतंग के साथ ही ऊपर चला गया.

Advertisement

श्रीलंका के जाफना में थाई पोंगल के मौके पर पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. और इस दौरान यहां बड़ी-बड़ी पतंगें उड़ाई जाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement