
एक शख्स समुद्र में लापता हो गया. 24 दिन बाद जब वह जिंदा मिला तो लोग हैरान रह गए. शख्स इतने दिन तक टोमैटो केचप और मैगी खाकर जिंदा रहा. बारिश के पानी से उसने अपनी प्यास बुझाई. अब उसकी कहानी सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोर रही है. डोमिनिका के रहने वाले इस शख्स को कोलंबियाई नौसेना ने रेस्क्यू किया था.
यूएसए टुडे के मुताबिक, नौसेना ने बताया कि उन्होंने समुद्र में लापता हुए एक शख्स को बचाया है. उसका नाम एल्विस फ्रेंकोइस है. वह एक सेलबोट पर कैरिबियन समंदर में 24 दिनों तक भटकता रहा और इस दौरान केचप, मैगी, लहसुन पाउडर आदि खाकर जिंदा रहा. उसने पतवार पर 'Help' लिखकर एक टापू पर धंसा दिया था, जिसे देखकर नौसैनिक उसके पास पहुंचे.
रेस्क्यू किए गए एल्विस का एक वीडियो कोलंबियाई नौसेना द्वारा जारी किया गया है. इसमें वह कहता है- मेरे पास खाना-पानी नहीं था. केवल केचप की एक बोतल, लहसुन पाउडर और मैगी थी. 24 दिन तक उसे ही खाता रहा, ताकि जिंदा रह सकूं. 24 दिन तक कोई जमीन नहीं दिखी. कोई भी बात करने के लिए नहीं था. कुछ समझ नहीं आ रहा था. बस परिवार और भगवान को याद कर रहा था.
वीडियो में एल्विस ने आगे कहा- यह बहुत मुश्किल समय था. मुझे नहीं पता कि आज कैसे जीवित हूं. जान बचाने के लिए नौसेना का आभारी हूं. वीडियो डॉक्टर एल्विस की जांच करते दिख रहे हैं. बताया गया कि वो एकदम स्वस्थ था.
ऐसे समुद्र में हुआ था लापता
नौसेना ने कहा कि एल्विस पिछले साल दिसंबर में Netherlands Antilles में Saint Martin आइलैंड के बंदरगाह पर एक सेलबोट की मरम्मत करने के लिए रुका था. लेकिन अचानक मौसम खराब हो गया और उसकी नाव समुद्र में बह गई. दूर समुद्र में जाने के बाद वह लापता हो गया.