Advertisement

बहुत बुरे दिन देखे, बारिश का पानी पिया... समुद्र में फंसा शख्स 2 महीने बाद इस हाल में मिला!

51 वर्षीय एक शख्स समुद्री यात्रा पर निकला था. लेकिन तूफान में उसकी नाव खराब हो गई. वो समुद्र में रास्ता भटक गया. अब दो महीने बाद शख्स जीवित मिला है. उसके साथ उसका पेट डॉग भी था.

समुद्र में लापता हो गया था शख्स (Pic: Grupomar/AFP via Getty) समुद्र में लापता हो गया था शख्स (Pic: Grupomar/AFP via Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में लापता हुआ एक शख्स दो महीने बाद सही सलामत मिल गया. समुद्री तूफान में उसकी नाव क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके चलते वो महासागर में भटक गया था. बीते दिन उसे हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया. शख्स ने बताया कि उसने समुद्र में बहुत बुरे दिन देखे. बारिश का पानी पीकर गुजारा करना पड़ा. लेकिन फिर भी हार नहीं मानी. उसी का नतीजा है कि आज वो सबके सामने जिंदा मौजूद है. आइए जानते हैं पूरी कहानी, खुद शख्स की जुबानी... 

Advertisement

मिरर यूके के मुताबिक, 51 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नाविक टिम शैडॉक अपने पेट डॉग बेला के साथ अप्रैल में सिडनी से मैक्सिको के लिए रवाना हुए थे. लेकिन बीच रास्ते प्रशांत महासागर में आए तूफान में उनकी नाव फंस गई और उसका इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम खराब हो गया. 

इस तकनीकी खराबी के चलते शैडॉक की नाव का दूसरी नावों से संपर्क टूट गया. बदकिस्मती से शैडॉक दो महीने से ज्यादा समय तक समुद्र में ही घूमते रहे. इस दौरान उन्हें बारिश के पानी को पीकर गुजारा करना पड़ा, क्योंकि नाव पर पीने वाला पानी खत्म हो गया था. हालांकि, खाने की बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं आई. उनके पास पर्याप्त स्टॉक था. 

ऑस्ट्रेलियाई नाविक टिम शैडॉक

18 जुलाई को मैक्सिकन सेलर्स ने शैडॉक की नाव को खोज निकाला. इससे पहले गश्त पर निकले खोजी हेलीकॉप्टर की नजर उस पर पड़ी थी. जब दो महीने बाद शैडॉक के कदम जमीन पर पड़े तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनके पेट डॉग को भी बचा लिया गया. 
 
बताया गया कि शैडॉक की तूफान से क्षतिग्रस्त नाव तट से 1,000 मील दूर चली गई थी. वो मैक्सिको और फ्रेंच पोलिनेशिया के रास्ते में थे. रेस्क्यू करने के बाद शैडॉक को मेक्सिको के अस्पताल ले जाया, जहां उनका मेडिकल चेकअप हुआ. इस दौरान मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगा कि समुद्र में मर जाऊंगा. बचने के बारे में सोचना छोड़ दिया था. मेरी जान बचाने वाले लोगों का बहुत आभारी हूं. फिलहाल, पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. 

Advertisement

दो महीने में शैडॉक की दाढ़ी काफी बढ़ गई थी. उनके कपड़े गंदे थे. लेकिन उनका हौसला बुलंद था. बकौल शैडॉक- मेरे पेट डॉग ने मेरा हौसला बनाए रखा. वो मेरे से कहीं ज्यादा बहादुर है. शैडॉक ने कहा कि वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया वापस जाएंगे. 

 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement