Advertisement

'Black Alien' बना शख्स, पहचान पाना मुश्किल, बताया किस वजह से खुद को बदलना पड़ा

इस शख्स को उसके 'ब्लैक एलियन प्रोजेक्ट' के लिए जाना जाता है. उसका कहना है कि उसने अपने ट्रांसफोर्मेशन का 62 फीसदी काम पूरा करा लिया है. आगे रुकने का भी कोई इरादा नहीं है.

एंथनी लोफ्रेंडो ने अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की (तस्वीर- इंस्टाग्राम) एंथनी लोफ्रेंडो ने अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

एक शख्स ने अपने शरीर में इतने बदलाव करवा लिए हैं कि अब उसे पहचान पाना मुश्किल हो गया है. वो ऐसा बीते 10 साल से कर रहा है. उसने अपने शरीर पर टैटू बनवाए हुए हैं. उसका कहना है कि उसे टैटू की लत लग गई थी. जिसके कारण अब लोग उसे ब्लैक एलियन कहकर बुलाते हैं. उसका नाम एंथनी लोफ्रेंडो हो. एंथनी को उनके 'ब्लैक एलियन प्रोजेक्ट' के लिए जाना जाता है. उनका कहना है कि उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन का 62 फीसदी काम पूरा करा लिया है.

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के रहने वाले एंथनी का आगे रुकने का भी कोई इरादा नहीं है. उन्होंने अपनी नाक, कान और दो उंगलियां कटवा ली हैं. आंख पर टैटू बनवाए हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी 10 साल पहले की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो पहचान में ही नहीं आ रहे. उन्होंने तस्वीर शेयर कर लोगों को ये बताने की कोशिश की है कि आखिर उन्होंने अपनेआप में कितने बदलाव किए हैं. एंथनी के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: आसमान में हरे रंग की रोशनी, शख्स को विमान से दिखा गजब का नजारा, आखिर क्या है ये?

बताया लोग क्या कहते हैं

उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है कि वो 25 साल की उम्र में कैसे लगते थे और अब 35 साल की उम्र में कैसे लगते हैं. उनका कहना है कि पुरुषों ने उन्हें पागल कहा. लेकिन विज्ञान ने हमें यह नहीं सिखाया है कि पागलपन बुद्धि की उत्कृष्टता है या नहीं. ब्लैक एलियन प्रोजेक्ट क्रांति 62 फीसदी पूरी हो गई है. 

Advertisement

पहले की तस्वीर में एकदम अलग

अपनी पहली तस्वीर में एंथनी के चेहरे पर एक भी टैटू नहीं है. बस बांए कान में पियरसिंग करवाया है. इसके बाद उनकी अगली तस्वीर आती है. जो बेहद ही डरावनी है. न तो पहले की तरह भूरी आंखें हैं और न ही नाक. अपनेआप में इन बदलावों के पीछे का कारण बताते हुए एंथनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो पहले काफी खूबसूरत हुआ करते थे लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि खुद में बदलाव करना है क्योंकि ये उनका असली शरीर (रियल बॉडी) नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement