Advertisement

इश्क़ के लिए लड़के ने भेजा RESUME, लड़की बोली- पहले इंटरव्यू दो!

शख्‍स ने सेंस ऑफ ह्यूमर का परिचय देते हुए लड़की की डिमांड पर अपना रेज्‍यूमे भेज दिया. लड़की ने ये स्‍टोरी टिकटॉक पर शेयर की है.

Hinge डेटिंग ऐप पर कपल में बढ़ीं नजदीकियां (प्रतीकात्‍मक फोटो/ पिक्‍साबे) Hinge डेटिंग ऐप पर कपल में बढ़ीं नजदीकियां (प्रतीकात्‍मक फोटो/ पिक्‍साबे)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • Hinge डेटिंग ऐप पर हुई लड़के से मुलाकात
  • महिला ने टिकटॉक पर शेयर की कहानी

जो भी व्‍यक्ति सिंगल हैं, वो इस बात को अच्‍छी तरह से जानते होंगे कि ऑनलाइन डेटिंग कई बार थकाऊ और उबाऊ हो जाती है. लेकिन, अमेरिका की लड़की ने ऑनलाइन डेटिंग को लेकर अपना अलहदा अनुभव टिकटॉक पर शेयर किया. दरअसल, एक शख्‍स ने सेंस ऑफ ह्यूमर दिखाते हुए लड़की को डेट करने के इरादे से अपना रिज्‍यूमे भेज दिया.

टिकटॉक पर बेका ने इस शख्‍स के साथ हुई शुरुआती बातचीत के स्‍क्रीन-ग्रैब्‍स भी शेयर किए. बेका ने जब मैच हुए शख्‍स से अपने बारे में बताने को कहा कि उसने बदले में अलग अंदाज में रेज्यूमें ही भेज दिया.

Advertisement

महिला को इस शख्‍स ने जो ईमेल भेजा, उसमें लिखा था, 'प्रिय बेका, प्लीज मेरा रेज्‍यूमे देख लें. रिव्यू करने पर आप पाएंगी कि मेरी योग्‍यता उम्‍मीद से बेहतर है'. 

इसके बाद बेका ने भी इस शख्‍स को कमाल का जवाब दिया. बेका ने अपने जवाब में लिखा, 'पोजिशन के लिए रुचि दिखाने के लिए आपका धन्‍यवाद... ये बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि मैं आपको पहले राउंड के इंटरव्‍यू के लिए बुला रही हूं.' बेका ने इसके बाद लिखा कि आप पहले राउंड का इंटरव्‍यू क्लियर करिए, फिर आगे के बारे में आपको बताया जाएगा. 

महिला ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, लेकिन इसके बाद तमाम लोगों ने कमेंट्स की बौछार कर डाली. एक शख्‍स ने पूछा, 'मैम क्‍या आप बताएंगी कि इंटरव्‍यू कैसा गया? एक दूसरे शख्‍स ने कमेंट किया, 'उससे शादी कर लीजिए, इस तरह का शख्‍स मिलना जिसके पास इतना अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर हो, लाखों में एक होता है.'
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement