Advertisement

कोविड मास्क से लड़की की हत्या कर सूटकेस में पैक कर दिया... पागलों की तरह पीछे पड़ा था लड़का

एक शख्स ने लड़की को बेरहमी से मार दिया और फिर उसका शव सूटकेस में बंद करके उसे फेंक दिया. उसने लड़की को कोविड मास्क से मारा है.

सूटकेस में बंद मिला लड़की का शव (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images) सूटकेस में बंद मिला लड़की का शव (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

एक खूंखार आरोपी ने एक महिला का पाकिस्तान से लेकर ब्रिटेन तक पीछा किया. उसने बाद में उसकी हत्या कर शव को सूटकेस में डाल दिया. आरोपी की पहचान 27 साल के मुहम्मद अर्सलान के तौर पर हुई है. उसने 21 साल की हिना बशीर का शव सूटकेस में पैक कर दिया और उसे उसी इंडस्ट्रियल एरिया में फेंक दिया, जहां वो वेयरहाउस वर्कर का काम करता है.  

Advertisement

द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, हिना बिजनेस मैनेजमेंट की स्टूडेंट थीं और पाकिस्तान के एक गांव से ताल्लुक रखती थीं. आरोपी अर्सलान काफी समय से उनके पीछे पड़ा था. वो अपने दोस्तों से बोलता कि हिना उसकी मंगेतर है. अर्सलान ने हिना को कोविड मास्क से मारा है. उसने मास्क को उनके मुंह में डाल दिया था, जिससे वो सांस नहीं ले पा रही थीं. घटना एक घर पर हुई है. अर्सलान ने अपने ड्राइवर दोस्त से कहा कि उसे अपने किसी दोस्त को कुछ देना है, तो इंडस्ट्रियल एरिया में ले जाए. जिसके बाद उसने वहां लाश को फेंक दिया.

बोला- गलती से हुई हत्या

अर्सलान ने अदालत के सामने कहा कि उसका इरादा हिना को मारने का नहीं था, ये गलती से हुआ है. उसने हत्या की बात से इनकार किया है. हिना बीते साल जुलाई महीने में अर्सलान के घर गई थीं लेकिन फिर कभी वापस नहीं लौटीं. इस घर में अर्सलान शिफ्ट हुआ था और हिना का कुछ सामान रह गया था, जो वो वापस लेने आई थीं. कुछ दिनों बाद उनका शव सूटकेस में मिला. सबूतों से पुलिस  को पता चला कि अर्सलान हिना के पीछे पड़ा था. हिना नवंबर 2021 में पढ़ाई के लिए ब्रिटेन आई थीं. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे.

Advertisement

सीसीटीवी और टेक्सी ड्राइवर से पता चला कि अर्सलान एक भारी सूटकेस लेकर घर से निकला था. जिसे उसने एक जगह पर फेंक दिया. वहीं हिना के फोन की जांच से पता चला कि वो अर्सलान के संपर्क में थीं. वो उसे मैसेज करके बोलता था कि उसी से शादी करेगा. ये भी पता चला कि हिना किसी अन्य पुरुष के संपर्क में भी थीं. अब मामले की अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement