Advertisement

शख्स ने मंगवाए थे मोजे, Myntra ने भेज दी ब्रा, गुस्से में बोला कस्टमर- तो यही...

कंपनी के जवाब पर ट्विटर यूजर ने कहा- 'फुटबॉल स्टॉकिंग्स का ऑर्डर दिया था पर Triumph Bra मिली. Myntra इसे रिप्लेस नहीं कर सकता. तो मैं फुटबॉल खेलने के लिए यही ब्रा पहनने जा रहा हूं, दोस्तों.' 

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • ऑनलाइन शॉपिंग में गलत सामान हुआ डिलीवर
  • शख्स की कंपनी से बात की चैट हुई वायरल

एक शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट मिंत्रा (Myntra) से फुटबॉल स्टॉकिंग्स (Football Stockings) ऑर्डर किए. लेकिन बदले में उसको जो चीज मिली, उसे देखते ही वो चौंक गया. दरअसल, फुटबॉल स्टॉकिंग्स ऑर्डर करने वाले शख्स को ब्रा (Bra) की डिलीवरी मिली. उसने इस घटना के बारे में ट्विटर (Twitter) पर एक पोस्ट किया है, जो अब वायरल हो रहा है. 

बता दें कि ट्विटर पर @LowKashWala अकाउंट से Myntra को टैग करते हुए एक पोस्ट किया गया. इसमें शख्स ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किये हैं, जिनमें बताया कि उसे गलत प्रोडक्ट डिलीवर हुआ है. शख्स ने बताया कि उसने अपने लिए फुटबॉल स्टॉकिंग्स का ऑर्डर दिया था, लेकिन उसे Triumph नाम के ब्रांड की एक ब्रा मिली. 

Advertisement

कंपनी ने दिया जवाब 

शख्स कहा कि कंपनी ने गलत डिलीवर हुए प्रोडक्ट को बदलने से इनकार कर दिया. कस्टमर केयर से बात करने पर उन्होंने कहा- 'सॉरी, हम इसे रिप्लेस नहीं कर सकते.' शख्स ने अपनी शिकायती पोस्ट में Myntra की प्रतिक्रिया और प्रोडक्ट की फोटो भी शेयर की है.

कस्टमर ने कही ये बात 

कंपनी के जवाब पर ट्विटर यूजर @LowKashWala ने लिखा- 'फुटबॉल स्टॉकिंग्स का ऑर्डर दिया था पर Triumph Bra मिली. Myntra इसे रिप्लेस नहीं कर सकता. तो मैं फुटबॉल खेलने के लिए यही ब्रा पहनने जा रहा हूं, दोस्तों.' 

ट्विटर यूजर का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. कमेंट्स में कई और यूजर्स ने भी इसी तरह के अनुभव शेयर किए हैं. कई लोगों ने ई-कॉमर्स साइटों की खिंचाई की है. अबतक इस ट्वीट को सैकड़ों लोग रीट्वीट कर चुके हैं, जबकि हजारों लोगों ने लाइक किया है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement