
अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों के स्टंट करते हुए वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक शख्स अपने कंधे पर बाइक रखकर रेलवे ट्रैक को पार करता नजर आ रहा है. अब इस वीडियो को कई लोग शेयर कर रहे हैं और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग स्टंट कर रहे शख्स की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोग वीडियो में दिख रहे शख्स की आलोचना भी कर रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद है. तभी एक शख्स फाटक के पास खड़ी बाइक को बड़े आराम से बिना किसी मदद के उठाता है और फिर अपने कंधे पर रख लेता है. इसके बाद ये शख्स रेलवे फाटक के किनारे से रेलवे ट्रैक को पार करता नजर आ रहा है. शख्स ने आराम से बाइक को कंधे पर रखा हुआ है और ट्रैक को पार कर रहा है.
ये 18 सेकेंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि रेलवे फाटक के दोनों तरफ लोग खड़े हैं, लेकिन ये शख्स फाटक खुलने का इंतजार ना करते हुए बाइक को कंधे पर उठाकर ट्रैक पार कर लेता है. वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो Ghar Ka Kalesh नाम के यूजर की ओर से शेयर किया गया है.
वहीं, वीडियो पर लिखा है- भारत में रेलवे क्रॉसिंग पर एक और दिन. आप वीडियो में देख सकते हैं कि ये शख्स किस तरह से रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा है. वीडियो पर Radhe नाम के यूजर ने लिखा है कि ये देसी घी की पावर है. वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि भारत में सेफ्टी फर्स्ट नहीं है, सेफ्टी थर्ड है.
इसके अलावा कई यूजर्स मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इस शख्स को बाहुबली बताया है तो एक यूजर ने कहा है कि अब भारत में ब्रिज बनाने की कोई जरुरत नहीं है. इसके अलावा एक यूजर ने कहा है कि मगर ऐसा करने की जरुरत क्या है? एक यूजर ने इस शख्स को जॉन अब्राहम को दूर का रिश्तेदार बताया है.