Advertisement

LIVE स्टंट में मगरमच्छ ने दबोच लिया ट्रेनर का सिर, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर घड़ियाल के साथ ऐसे ही एक स्टंट करते इंसान का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला चीन के 'को सामुई' के एक चिड़ियाघर का है. जहां एक व्यक्ति घड़ियाल के साथ स्टंट कर रहा था. स्टंट के दौरान वो अपना सिर घड़ियाल के मुंह में डाल देता है. अचनाक घड़ियाल कुछ ऐसा कर देता है जिसे देखकर पर्यटक स्तब्ध रह जाते हैं.

घड़ियाल के मुंह में दे डाला सर घड़ियाल के मुंह में दे डाला सर
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

जानवरों के साथ तरह-तरह का स्टंट लोग करते हैं. शेर से लेकर घड़ियाल जैसे आदमखोर जानवरों के साथ भी लोग स्टंट करते दिखे हैं. कभी-कभी यह स्टंट उनपर भारी पड़ जाता है. कई बार तो करतब दिखा रहे इंसान की मौत भी हो जाती है.

सोशल मीडिया पर घड़ियाल के साथ ऐसे ही एक स्टंट करते इंसान का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला चीन के 'को सामुई' के एक चिड़ियाघर का है. जहां एक व्यक्ति घड़ियाल के साथ स्टंट कर रहा था. स्टंट के दौरान वो अपना सिर घड़ियाल के मुंह में डाल देता है. अचनाक घड़ियाल कुछ ऐसा कर देता है जिसे देखकर पर्यटक स्तब्ध रह जाते हैं. स्टंट कर रहे आदमी का सिर घड़ियाल के दांतों के बीच होता है. स्टंट मैन सिर निकाल ही रहा होता है कि घड़ियाल उसे काट लेता है.

Advertisement

करतब दिखा रहा व्यक्ति पहले तो घड़ियाल के खुले हुए मुंह में एक लकड़ी को कभी अंदर डालता है तो कभी उसे बाहर निकालता है. ऐसा वह कई बार करने के बाद ना जाने उसे क्या सूझती है और वह अपना सिर ही घड़ियाल के मुंह में दे देता है.

घड़ियाल इस पर कुछ नहीं करता. लेकिन जब कुछ देर के बाद स्टंट मैन अपना सिर बाहर निकालने ही वाला होता है कि घड़ियाल अपना मुंह बंद कर लेता है. इस वाकये को देखकर चिड़ियाघर आए पर्यटक डर के मारे कांप जाते हैं. फिर यह कर्मचारी एक जोर की चीख मारता है और घड़ियाल उसका सिर छोड़कर वापस तालाब की ओर भाग जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement