Advertisement

बदली तकदीर, शख्स को 30 साल तक हर महीने मिलेंगे 10 लाख रुपये, बताया ऐसा क्या किया?

उनका कहना है कि अब वो काम नहीं करते और अपना वक्त मछली परड़े, यूरोप में घूमने और दुर्लभ जीवों की फोटोग्राफी करने में बिताना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो सबसे पहले एक लग्जरी कैंपर वैन खरीदेंगे.

हर महीने शख्स को मिलेंगे 10 लाख रुपये (तस्वीर- The National Lottery) हर महीने शख्स को मिलेंगे 10 लाख रुपये (तस्वीर- The National Lottery)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

कभी प्लास्टर का काम करने वाला ये शख्स आज आराम की जिंदगी जी रहा है. इसे अगले 30 साल तक हर महीने 10 लाख रुपये से अधिक मिलेंगे. इसी वजह से इसने काम करना भी छोड़ दिया है. इसने बताया कि आखिर कैसे इसकी जिंदगी बदल गई. शख्स का नाम जॉन स्टेमब्रिज है. वो ब्रिटेन में रहते हैं. पहले मछली पकड़ने की छड़ों में इस्तेमाल होने वाले ट्रॉवेल्स और प्लास्टरिंग का भी काम करते थे. अभी वो 51 साल के हैं. उन्होंने बताया कि वो एक जैकपॉट के विजेता बने हैं. उन्हें नेशनल लॉटरी सेट का टॉप प्राइज मिला है.
 
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है कि अब वो काम नहीं करते और अपना वक्त मछली पकड़ने, यूरोप में घूमने और दुर्लभ जीवों की फोटोग्राफी करने में बिताना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो सबसे पहले एक लग्जरी कैंपर वैन खरीदेंगे. ताकि इसे लेकर कहीं भी घूमने के लिए निकल सकें. जॉन एक चिड़िया की तस्वीर लेने के लिए घर से निकले थे. फिर घर लौटते वक्त लॉटरी टिकट खरीदने के लिए वो सुपरमार्केट गए. उन्होंने यही टिकट जीत लिया है. इसी लॉटरी टिकट ने उनकी जिंदगी बदल दी.

Advertisement

अब घर बनाने का देख रहे सपना

जॉन का कहना है कि समुद्र कितारे और जंगलों में तस्वीर लेने के अलावा वो अपना सपनों का घर भी बनाएंगे. लेकिन अभी उन्हें कोई पर्फेक्ट लोकेशन नहीं मिल रही. फिलहाल यूरोप के अलग अलग स्थानों में मछली पकड़ने के लिए कैंपर वैन का ही इस्तेमाल करेंगे. उनका कहना है, 'अब ट्रॉवेल्स का काम छोड़ने का समय आ गया है. अब प्लास्टर की धूल ढंके घरों में जाने, पैसे और अपने परिवार के बारे में चिंता नहीं करनी होगी. हम सभी का जीवन अब हमेशा के लिए बदल गया है.'

अब भी नहीं हो रहा है विश्वास- जॉन

उन्होंने आगे कहा, 'इससे मुझे बहुत खुशी होती है कि अब मैं अपने परिवार और अपने करीबी लोगों की मदद कर सकता हूं और मुझे इस संबंध में अब कोई चिंता नहीं है. उस स्थिति में रहना, जहां मुझे हर महीने 10 लाख रुपये मिलेंगे, टैक्स नहीं देना होगा अभूतपूर्व है. इस नेशनल लॉटरी को जीतने से मेरे और मेरे करीबी लोगों के लिए सब कुछ बदल दिया है और मुझे अभी भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है.' 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement