
अक्सर लोग अपने पार्टनर की पर्सनल डायरी में तांका झाकी करते हैं. यहां कुछ न कुछ हैरान करने वाली बात मिल ही जाती है. जैसे कि उनका पार्टनर उनसे कितना ज्यादा प्यार करता है या वह उनके साथ कैसे भविष्य का सपना देख रहा है. लेकिन एक व्यक्ति ने जब अपनी गर्लफ्रेंड की डायरी पढ़ी तो उसके पांव तले जमीन ही खिसक गई. ये उसके लिए किसी डरावने सपने जैसा था.
हाथ लग गई पर्सनल डायरी
दरअसल, एक शख्स ने रेडिट पर पूरा किस्सा शेयर किया. उसने बताया कि- मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लगभग साल भर से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हूं और एक या दो सप्ताह में ही उससे मिल पाता हूं. लेकिन जब आखिरी बार मैं उससे मिलने उसके घर गया तो किसी काम से मैंने उससे एक नोटबुक मांगी. उसने बेडरूम के एक रैक की ओर इशारा किया. मैं जब वहां गया तो मेरी नजर एक ब्लैक डायरी पर पड़ी. जैसे ही मैंने उसे खोलकर पढ़ना शुरू किया तो मेरे होश ही उड़ गए.
'मेरे लिए इतना गुस्सा और एक लड़की के लिए गालियां'
उसने आगे बताया- हमारा रिश्ता बहुत अच्छा था. हम एक दूसरे के दोस्तों से भी मिलते थे. लेकिन इस डायरी में मैंने देखा कि उसके मन में मेरे लिए कितना गुस्सा, कितना जहर और कितनी गलत भावना है. डायरी में लिखा था कि जब भी मैं अपने दोस्तों के साथ बाहर जाता हूं तो वह सोचती है कि मैं उसे धोखा दे रहा हूं और दूसरी लड़की के साथ हूं. ऐसी किसी लड़की के लिए उसने गालियां भी लिखी हुई थीं.
सोशल मीडिया से लेकर म्यूजिक एप तक किया ट्रैक
उसने आगे लिखा इतना ही नहीं बल्कि वो तो मेरा सोशल मीडिया अकाउंट भी ट्रैक करती है कि मैं क्या कर रहा हूं और कहां जा रहा हूं. उसने आगे कहा कि जब मेरे दोस्त घर आते हैं तो मैं उनके पसंद के गाने सुनता हूं. ऐसे में वह मेरे म्यूजिक एप स्पॉटिफाई का अकाउंट भी ट्रैक करती है और मान लेती है कि मैं उसे धोखा दे रहा हूं क्योंकि ये मेरी पसंद के गाने नहीं हैं.
उसने आगे लिखा कि मैं हैरान हूं. मैं दोस्तों के साथ आने- जाने, बीयर पीने, घर आने के समय से लेकर सब कुछ उसे बताता रहा लेकिन इसके बावजूद वह मुझपर इतना शक करती है. ये तो मैंने सपने में भी नहीं सोचा था.
'ये रिश्ते को लेकर चेतावनी तो नहीं है?'
उसने लिखा- मैं जानता हूं कि मैंने कोई धोखा नहीं दिया लेकिन ये सब पढ़कर मैं बहुत डिप्रेस हूं. अब मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ये रिश्ता अच्छा है या ये रिश्ते को लेकर मेरे सामने कोई चेतावनी है?
'तुम्हारे लिए मुसीबत बनने जा रही है'
शख्स के इस पोस्ट पर लोग उसे अलग- अलग राय दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि- तुरंत इस लड़की से पीछा छुड़ाओ, ये तुम्हारे लिए मुसीबत बनने जा रही है. एक ने लिखा कि ये लड़क मैंटली डिस्टर्ब्ड है और रिश्ता चला तो बुरी तरह फंस जाओगे. एक अन्य यूजर ने कहा कि- इस डायरी को अपनी गर्लफ्रेंड को दिखाओ, उससे खुलकर बात करो और उसकी इनसेक्योरिटी को दूर करो.