Advertisement

रील बनाने के चक्कर में सुपर ग्लू से चिपकाए होंठ, रोते-रोते हुआ बुरा हाल, लोग बोले- मजाक पड़ा महंगा!

आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में लोग अजीबोगरीब और कभी-कभी खतरनाक हरकतें कर बैठते हैं. फिलीपींस के एक शख्स ने भी ऐसा ही किया, जब उसने सुपरग्लू से मजाक करने की कोशिश की, लेकिन यह मजाक उसके लिए भारी पड़ गया. इस शख्स ने अपने होंठों पर सुपरग्लू लगाकर उन्हें चिपका लिया. हालांकि, मजाक-मस्ती में शुरू की गई यह हरकत जल्द ही एक परेशानी में बदल गई. उसकी हालत ऐसी हो गई कि खुद वह समझ नहीं पा रहा था कि इस पर हंसे या रोए.

रील बनाने के लिए सुपर ग्लू से चिपका लिए होंठ (Image Credit-badis_tv) रील बनाने के लिए सुपर ग्लू से चिपका लिए होंठ (Image Credit-badis_tv)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में लोग अजीबोगरीब और कभी-कभी खतरनाक हरकतें कर बैठते हैं. फिलीपींस के एक शख्स ने भी ऐसा ही किया, जब उसने सुपरग्लू से मजाक करने की कोशिश की, लेकिन यह मजाक उसके लिए भारी पड़ गया.

इस शख्स ने अपने होंठों पर सुपरग्लू लगाकर उन्हें चिपका लिया. हालांकि, मजाक-मस्ती में शुरू की गई यह हरकत जल्द ही एक परेशानी में बदल गई. उसकी हालत ऐसी हो गई कि खुद वह समझ नहीं पा रहा था कि इस पर हंसे या रोए. यह वाकया जितना मजेदार लगता है, उतना ही दर्दभरा भी था. क्या आपने कभी सोचा है कि एक मजाक इस हद तक गलत हो सकता है? सोचिए और बताइए!

Advertisement

6.7 मिलियन व्यूज वाला वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर Badis TV नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया, जो अब तक 6.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में शख्स को दुकान में बैठे हुए देखा गया, जहां उसने कैमरे के सामने सुपरग्लू की ट्यूब को मजाकिया अंदाज में दिखाया और फिर इसे अपने होंठों पर लगा लिया.

देखें वीडियो

हंसी से डर में बदली स्थिति
शुरुआत में शख्स अपनी इस हरकत पर हंसता नजर आया, लेकिन कुछ ही सेकंड में स्थिति बिगड़ गई. सुपरग्लू के असर से उसके होंठ पूरी तरह चिपक गए. वह बार-बार अपने होंठ खोलने की कोशिश करता है, लेकिन कोई फायदा नहीं होता. जैसे ही उसे एहसास हुआ कि मामला गंभीर हो गया है, वह घबरा गया. वीडियो में उसे रोते हुए और दुकान से बाहर जाते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

इंटरनेट पर हुई जोरदार चर्चा
यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. प्रिंस नाम के एक यूजर ने टिप देते हुए लिखा-बस थोड़ा गर्म पानी लगाएं. वहीं किसी का कहना था की अब लिप खुलने का सवाल ही नहीं, मजाक में भी खतरनाक चीजों का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement