Advertisement

धोखेबाज पत्नी को रंगे हाथ पकड़ा, तलाक लेने गया तो कोर्ट ने पति को ही करा दी जेल

सालों से शादीशुदा चीनी कपल के दो बच्चे थे लेकिन हाल में फैन को अपनी पत्नी के किसी अन्य मर्द के साथ अफेयर का शक हुआ. अपने शक को दूर करने के लिए उसने जो कुछ किया उससे उसे ही लेने के देने पड़ गएय

सांकेतिक तस्वीर (AI Image) सांकेतिक तस्वीर (AI Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

कोई बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड हो या पति- पत्नी, रिश्ते में धोखा मिलने पर इंसान टूट ही जाता है. वहीं अगर धोखा खाने के बाद सजा भी आप ही को मिल जाए तो इससे बुरा और क्या होगा? दरअसल हाल में चीन में एक ऐसा ही मामला सामने आया है.यहां फैन नाम के एक शख्स को अपनी ही पत्नी के अफेयर का भांडाफोड़ करने के लिए जेल भेज दिया गया.

Advertisement

बेडरूम तक में लगा दिए थे कैमरे

सालों से शादीशुदा कपल के दो बच्चे थे लेकिन हाल में फैन को अपनी पत्नी के किसी अन्य मर्द के साथ अफेयर का शक हुआ. अपने शक को दूर करने के लिए उसने घर के लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक में हिडेन कैमरे लगा दिए. इसके एक सप्ताह के अंदर कुछ कड़वे सच उसकी आंखों के सामने आए. अपनी गैरमौजूदगी के कैमरा फुटेज में उसने देखा कि एक शख्स उसकी पत्नी से मिलने आता है और उनका अफेयर है.

पहले धोखा मिला फिर पड़ गए लेने के देने

फैन ने पत्नी से तलाक लेने के लिए इस फुटेज को कोर्ट में बतौर सबूत पेश करने के लिए तैयार कर लिया. लेकिन उसे क्या मालूम था कि इससे उसे लेने के देने पड़ जाएंगे. फरवरी 2022 में, फैन ने अपनी पत्नी और उसके वकील को तलाक की बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन वे किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाए.इसलिए फैन ने  पति या पत्नी के खिलाफ सिविल डैमेज के लिए एक नागरिक मुकदमा दायर किया. उसे क्या पता था कि उसकी पत्नी उससे ज्यादा तैयार है. महिला एक स्थानीय पुलिस स्टेशन गई और अपने पति पर उसकी सहमति के बिना घर के आसपास गुप्त कैमरे लगाकर उसकी निजता में दखल देने का आरोप लगा दिया.

Advertisement

कोर्ट ने पति को सुनाई 3 साल की सजा

फैन की पत्नी ने आखिरकार उसके ही खिलाफ मुकदमा दायर करा दिया. नतीजा ये हुआ कि कोर्ट ने फैन को बिना किसी वैध कारण के गुप्त रूप से घर में कैमरे लगाने के लिए 3 साल की जेल की सजा सुना दी.

फैन ने फैसले के खिलाफ अपील की, लेकिन ताओयुआन उच्च न्यायालय ने हाल ही में उसकी अपील खारिज कर दी और मूल फैसले को बरकरार रखा. मिस्टर फैन को अब अपने परिवार के घर में अपनी पत्नी को धोखा देते हुए पकड़ने के लिए 3 साल जेल में बिताने होंगे. इस अजीब मामले ने गोपनीयता और रिश्ते में धोखाधड़ी के सबूत इकट्ठा करने के बीच की सीमाओं के साथ-साथ परिवार से संबंधित मुद्दों पर आधुनिक तकनीक के प्रभाव के बारे में ताइवानी और चीनी सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement