Advertisement

गुड़िया को शख्स ने बनाया 'पत्नी', चुकानी पड़ी ये कीमत!

शख्स का कहना है कि सिंथेटिक डॉल की वजह से उनके जीवन में कई तरह के सुधार हुए हैं. डॉल ने उनका अकेलेपन भी दूर किया है.

अपनी पार्टनर डॉल के साथ स्टोक्स  (Image: instagram/ravenbunny8420) अपनी पार्टनर डॉल के साथ स्टोक्स (Image: instagram/ravenbunny8420)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • परिवार वालों ने रिश्ते का विरोध किया
  • फिर भी नहीं माना युवक

एक शख्स सिंथेटिक डॉल के साथ रिलेशन में है. डॉल को वो Mimi कहकर बुलाता है और उसे पत्नी भी मानता है. शख्स का कहना है कि डॉल के साथ 2 साल के रोमांस के दौरान उसका अकेलापन दूर हो गया है. हालांकि, बदले में उसने अपने दोस्तों को खो दिया है.

अमेरिका में रहने वाले इस शख्स का नाम अलेक्जेंडर स्टोक्स (Alexander Stokes) है. डॉल के साथ रिलेशनशिप में रहने को लेकर स्टोक्स का कहना है कि वो लड़कियों के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि उन्हें डॉल से लगाव है. 

Advertisement

बकौल स्टोक्स डॉल की वजह से उनके जीवन में कई तरह के सुधार हुए हैं. उनका कहना है कि डॉल ने उसे अकेलेपन से लड़ने में मदद की है. 

स्टोक्स ने 'डेली स्टार' को बताया कि Mimi उनकी 'शारीरिक इच्छाओं' को संतुष्ट करती है, चिंता को कम करती है और मेंटल हेल्थ को मजबूती देती है. लेकिन स्टोक्स ने यह भी स्वीकार किया कि इस रिश्ते के परिणामस्वरूप सामाजिक जीवन को काफी नुकसान हुआ है. 

अलेक्जेंडर स्टोक्स का कहना है कि डॉल के साथ रिलेशन में रहने के कारण उनके दोस्तों ने उन्हें छोड़ दिया. उनके परिवार के ज्यादातर लोगों ने इस रिलेशनशिप का विरोध किया. हालांकि, फिर भी स्टोक्स अपनी डॉल के साथ खुश हैं.

चुकानी पड़ी कीमत

स्टोक्स ने बताया कि लगभग सभी ने उनसे बातचीत करना बंद कर दिया है या उनके साथ मिलना-जुलना बंद कर दिया है. स्टोक्स के मुताबिक, मुझे लगता है लोग डॉल का सामना करने से डर रहे हैं. हालांकि, कुछ सबसे करीबी लोगों ने Mimi के साथ स्टोक्स के रिश्ते को सकारात्मक रूप से भी लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement