Advertisement

घर और परिवार दोनों को पड़ोसी ने किया कब्जा! शख्स हैरान, सामने आया अजीबोगरीब मामला

ये शख्स लंबे वक्त तक किसी अन्य शहर में नौकरी कर रहा था. जब वो अपने घर लौटा, तो हैरान रह गया. उसे पता चला कि पड़ोसी ने उसके घर और परिवार दोनों को अपना बताया है.

पड़ोसी का घर और परिवार पर कब्जा (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) पड़ोसी का घर और परिवार पर कब्जा (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

आपने अभी तक सामान के चोरी होने के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या कभी घर और परिवार के चोरी होने के बारे में सुना है? एक ऐसा ही मामला सामने आया है. एक शख्स काम के सिलसिले में लंबे वक्त तक घर से दूर रहा. जब वो वापस लौटा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. यहां आकर उसने देखा कि पूरे के पूरे घर के साथ उसके परिवार पर भी पड़ोसी ने कब्जा कर लिया है.

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उसे मालूम हुआ कि उसका घर जो उसकी पत्नी और बेटे का नाम था, उसे पड़ोसी ने अपने घर के पंजीकरण के तहत शामिल कर लिया है. गोंग नामक शख्स सेंट्रल चीन के हुबेई प्रांत के एझोउ शहर में नौकरी कर रहा था. वो फरवरी, 2023 में अपने घर वापस लौटा. जो उसी प्रांत के ग्रामीण इलाके में स्थित है. 

वो तब हैरान रह गया, जब गांव के अधिकारियों ने उसे बताया कि उसकी पत्नी और बेटे का घरेलू पंजीकरण किसी अन्य व्यक्ति को स्थानांतरित कर दिया गया है और उस व्यक्ति को 120 वर्ग मीटर की प्रॉपर्टी को ढहाए जाने के बाद मुआवजा मिला है. 

जांच कराने पर क्या सामने आया?
 

इन लोगों की बात गोंग को इसलिए अजीब लगी क्योंकि किसी तरह की इमारत को नहीं ढहाया गया था. जब स्थानीय भूमि अधिग्रहण और विध्वंस कार्यालय में मामले की जांच की गई, तो पता चला कि इस बदलाव को दिखाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- घर में मिली 200 साल पुरानी गुफा, दोस्तों संग अंदर गई लड़की, जो दिखा उससे सब हुए हैरान

फर्जी दस्तावेजों से पता चला कि गोंग की पत्नी और बेटे का घरेलू पंजीकरण एक पड़ोसी को हस्तांतरित कर दिया गया था और यहां तक ​​कि उसकी पत्नी और पड़ोसी के बीच किसी 'दूसरे बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट' भी धोखाधड़ी कर पंजीकृत किया गया था. पड़ोसी ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर सरकार से मुआवजा भी ले लिया.

पड़ोसी की मानसिक हालत खराब बताई

गोंग ने स्थानीय मीडिया को फर्जी दस्तावेज दिखाते हुए कहा, 'हां, यह मेरी पत्नी है. आईडी नंबर सही है, लेकिन फोटो उसकी नहीं है. उसने घरेलू पंजीकरण और शादी की जानकारी में फर्जीवाड़ा किया है.'

उसने कहा कि पड़ोसी ने उसके परिवार और घर को 'चोरी' कर लिया है. उसने यह भी कहा कि वह जानता था कि पड़ोसी की कभी शादी नहीं हुई थी और वो मानसिक रूप से पीड़ित है. मामले में आरोपियों की जांच जारी है. संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

लोगों ने मामले पर क्या कहा?

लोगों ने इस पर हैरानी जताई है. एक ऑनलाइन यूजर ने कहा, 'मैंने लोगों को वाईफाई या एयर कंडीशनिंग चुराते हुए सुना है, लेकिन यह पहली बार है जब किसी को पत्नी और बच्चे को 'चोरी' करते सुना है.'

Advertisement

एक अन्य शख्स ने कहा, 'घरेलू पंजीकरण सूचना रिकॉर्ड सरकार को अपने पास रखना चाहिए, जिससे जांच आसान हो जाएगी. इसमें कितने लोग शामिल थे? उन्हें जवाबदेह ठहराएं!' तीसरे यूजर ने कहा, 'कुछ लोगों ने कानून का उल्लंघन किया है और अन्य ने अपने कर्तव्य की उपेक्षा की है. इसकी गहन जांच की जरूरत है और जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement