Advertisement

युवक को कुत्ते ने मारी गोली! हुई मौत, हैरान करने वाला मामला

एक युवक दोस्तों के साथ हंटिंग ट्रिप पर गया था. वह अपने साथ अपने कुत्ते को भी ले गया था. शिकार के दौरान कुत्ते ने शख्स की बंदूक के ट्रिगर पर पैर रख दिया, जिससे गोली फायर हो गई. इस गोली का शिकार कोई और नहीं बल्कि खुद वह युवक बन गया. युवक की मौत हो गई.

प्वाइंट ब्लैंक रेंज से शख्स को लगी गोली (Credit- Ozgur Gevrekoglu) प्वाइंट ब्लैंक रेंज से शख्स को लगी गोली (Credit- Ozgur Gevrekoglu)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

एक युवक को अपने ही कुत्ते ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार दी है. वह अपने दोस्तों के साथ एक हंटिंग ट्रिप पर गए थे उसी दौरान ये हादसा हो गया. शख्स का कुत्ता लोड किए हुए एक शॉटगन पर चढ़ गया था. यह बंदूक शख्स के बूट में था. इतने करीब से गोली लगने की वजह से शख्स की तुंरत ही मौत हो गई.

Advertisement

32 साल के इस शख्स का नाम ओजगुर गेवरेकोग्लू है. वह दोस्तों के साथ तुर्की के सैमसन प्रांत के किजलान पठार में शिकार के लिए गए थे. स्थानीय मीडिया का दावा है कि इसी दौरान ये अजीबोगरीब हादसा हो गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने कुत्ते को ओजगुर तब कार में रखने जा रहे थे. इसी दौरान कुत्ते का पैर शॉटगन के ट्रिगर पर चला गया और बंदूक से गोली फायर हो गई. शख्स की डेड बॉडी को पहले अलाकम स्टेट हॉस्पिटल ले जाया गया था. लेकिन इसके बाद उसे सैमसन में ऑटोप्सी के लिए ट्रांसफर कर दिया गया था.

ओजगुर की एक फोटो भी काफी शेयर किया जा रही है. फोटो में उनके एक हाथ में मरे हुए पांच पंछी और दूसरे हाथ से वे अपने कुत्ते को पुचकारते दिखते हैं.

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ओजगुर इस दर्दनाक हादसे के 10 दिन पहले ही पिता बने थे. वहीं, कुछ लोकल आउटलेट्स इस ओर इशारा करते दिखे कि कुत्ते की वजह से हुई मौत की बात असली कहानी को कवर-अप करने के लिए हो सकती है.

Advertisement

कम से कम एक न्यूज स्टेशन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ज्यादातर लोकल मीडिया ओजगुर की मौत के पीछे जो कारण बता रहे हैं वह असंभव सा लगता है. हो सकता है कि ओजगुर का मर्डर हुआ हो. पब्लिक प्रॉसेक्यूटर का ऑफिस और पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement