Advertisement

सड़क पर फ्राइंग पैन रखकर धूप से फ्राई किया अंडा

असल में उस शख्स ने दुबई की गर्मी को दिखाने के लिए इस वीडियो को बनाने का फैसला किया. हाल में दुबई का तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया था.

धूप से फ्राई किया अंडा धूप से फ्राई किया अंडा
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

दुबई का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स सड़क पर फ्राइंग पैन रखकर धूप की गर्मी से ऑमलेट बना लेता है. यह वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है.

ऑमलेट बनाने से पहले वह करीब 10 मिनट तक फ्राइंग पैन के गर्म होने का इंतजार करता है. वीडियो में ऑमलेट बनाता शख्स कहता है- देखिए, ये दुबई है और हम यहां ऐसे ही करते हैं. धूप खिली हुई है. और यह तैयार है.

Advertisement

असल में उस शख्स ने दुबई की गर्मी को दिखाने के लिए इस वीडियो को बनाने का फैसला किया. हाल में दुबई का तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया था.

हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं जब किसी शख्स ने इस तरह का कमाल दिखाया हो. पिछले साल तेलंगाना की एक महिला अपने घर के बाहर इसी तरह अंडे को पकाती दिखी थी. वहीं, ओडिशा के तितलागढ़ में भी इसी तरह अंडे को फ्राई करते व्यक्ति का वीडियो सामने आया था.

वीडियो को 24 घंटे के भीतर ही हजारों लोगों ने देख लिया. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक शख्स कमेन्ट करता है कि अगर आप UAE में रहते हैं तो आपको चूल्हे की जरूरत नहीं है. जबकि एक अन्य व्यक्ति ने लिखा है कि अगर आप गर्मी को मापना चाहते हैं तो सबसे आसान तरीका है यह. अंडा जितना अधिक फ्राई होगा, गर्मी उतनी अधिक होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement