Advertisement

बच्चों के पास बंदूकें...'सबसे खतरनाक' देश में 8 दिन तक रहा ये शख्स

यमन दुनिया के सबसे खबरनाक देशों में से एक है. यहां की बड़ी आबादी देश छोड़कर जा चुकी है. लंबे वक्त से यहां हिंसा जारी है. इसी बीच एक यूट्यूबर यमन पहुंचा और अपने वीडियो के जरिए दुनिया को यमन के हालात दिखाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि यहां के छोटे बच्चों के पास बंदूकें और चाकू हैं.

यमन में शख्स ने गुजारे आठ दिन यमन में शख्स ने गुजारे आठ दिन
aajtak.in
  • New Delhi,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

अगर दुनिया के नक्शे पर एक नजर घुमाई जाए तो ऐसे कई देश दिख जाएंगे जहां या तो जंग हो रही है या फिर जंग जैसे हालात बने हुए हैं. इन्हीं देशों में से एक है यमन. यमन के बारे में आपने जरूर सुना होगा. यहां की ज्यादातर आबादी दूसरे देशों में शरणार्थी बनकर रह रही है. यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार की बहाली के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व वाला गठबंधन हूती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रहा है.

Advertisement

सैकड़ों की संख्या में लोग एक दिन में जान गंवाते हैं और अब तक मरने वालों का आंकड़ा कई लाख तक पहुंच गया है. इसी देश में एक शख्स ने 8 दिन गुजारे हैं. उसने इस दौरान जो कुछ अनुभव किया, उसके बारे में एक वीडियो के जरिए जानकारी दी. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि कुछ लोग गोलीबारी कर रहे हैं. इसके बाद एक शख्स अपना नाम अब्दुल बताता है जिसकी कार में यूट्यूबर ड्रयू बिंस्की बैठे हैं. यूट्यूबर कहता है कि वह दुनिया को उस देश की तस्वीर दिखाना चाहता है, जो एक दशक से अधिक समय से जंग से जूझ रहा है.

अल-कायदा के झंडे दिखे

सफर के दौरान खूंखार आतंकी संगठन अल-कायदा के झंडे दिखाई देते हैं. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि छोटे-छोटे बच्चों के पास बंदूकें और चाकू हैं. यहां खाने, पानी और साफ-सफाई की कमी है. लोग काफी गरीबी में जीवन जी रहे हैं. यमन में किस कदर तक गंदगी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां का खाना खाने के बाद ड्रयू की तबीयत खराब हो जाती है. 

Advertisement

ड्रयू बताते हैं कि इस खतरनाक देश में रहने वाले लोगों ने यहां से निकलने की पूरी कोशिश की है. और वह दूसरे देशों में जाकर शरण लेकर बाकायदा रह भी रहे हैं. इन सबके बावजूद बहुत से लोग ऐसे हैं, जो देश छोड़कर नहीं जा सके. इस देश में लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है स्वस्थ रहना. न तो यमन में बेहतर अस्पताल हैं और न ही जरूरत पड़ने पर दवा मिलने की गारंटी. कई महिलाएं बच्चों को जन्म देते समय अपनी जान गंवा देती हैं. 

हालांकि इस वीडियो में सबसे जरूरी बात, जिसपर लोगों का ध्यान गया, वो ये है कि जंग में आम लोग किस तरह पिस रहे हैं. छोटे बच्चों के हाथों में किताबों के बजाय बंदूकें और चाकू हैं. उन्हें ये सब करने से कोई नहीं रोक रहा. अल-कायदा से प्रभावित क्षेत्रों में उसके झंडे लगे हुए हैं. और ऐसी खराब हालात में महिलाओं को अतिरिक्त तकलीफ झेलनी पड़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement