Advertisement

Netflix के नाम पर मूवी बनाने का झांसा देकर लूट लिए एक अरब रुपये!

शख्स ने नेटफ्लिक्स (Netflix) के नाम पर फिल्म (Movie) बनाने का झांसा देकर निवेशकों से 100 करोड़ रुपये हड़प लिए. इस मामले में उसे 8 साल जेल की सजा सुनाई गई है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • निवेशकों से 100 करोड़ रुपये हड़प लिए
  • फिल्म बनाने का दिया था झांसा

एक अमेरिकी शख्स ने नेटफ्लिक्स (Netflix) के नाम पर फिल्म (Movie) बनाने का झांसा देकर निवेशकों से 100 करोड़ रुपये हड़प लिए. इस मामले में उसे 8 साल जेल की सजा सुनाई गई है. 43 वर्षीय शख्स का नाम एडम जॉइनर (Adam Joiner) है, जिसने निवेशकों से फिल्म बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की. आइए जानते हैं कैसे.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, एडम जॉइनर कैलिफ़ोर्निया का रहने वाला है. उसने Netflix Movie बनाने का दावा करके निवेशकों से 14 मिलियन डॉलर (100 करोड़ से अधिक) लिए थे. इस मामले में कोर्ट ने जॉइनर को 97 महीने की सजा सुनाई है. इतना ही नहीं कोर्ट ने उसे निवेशकों के पूरे पैसे लौटाने का भी आदेश दिया है. 

फिल्म बनाने के नाम पर ऐंठे 100 करोड़

जॉइनर ने एशियाई निवेश फर्मों से यह दावा करते हुए पैसा लिया था कि वो उसका उपयोग Legends नामक एक फिल्म बनाने के लिए करेगा. इस फिल्म में उसने डेवी क्रॉकेट, जॉन हेनरी, कैलामिटी जेन और पॉल बनियन सहित कई अमेरिकी हस्तियों के होने का दावा किया था. 

हॉलीवुड की बड़ी हस्तियां कास्ट करने का दावा 

हालांकि, जॉइनर ने ना तो कोई फिल्म बनाई और ना ही निवेशकों के पैसे लौटाए. शिकायत के बाद उसे अगस्त 2019 में गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट में सुनवाई के बाद उसे धोखाधड़ी के दो मामलों में दोषी ठहराया गया. वकीलों ने कहा कि फिल्म बनाने के बजाय, जॉइनर ने मैनहट्टन में 5.2 मिलियन डॉलर (38 करोड़) से एक घर खरीदा. साथ ही 32 करोड़ अपने खाते में जमा करा दिए. 

Advertisement

घोटाले के दौरान कई मौकों पर, जॉइनर ने अपने निवेशकों को बताया कि स्टीवन स्पीलबर्ग, ब्रैडली कूपर और गुइलेर्मो डेल टोरो सहित हॉलीवुड की बड़ी हस्तियां लीजेंड्स फिल्म के निर्माण में शामिल होंगी. जॉइनर ने धोखाधड़ी के लिए डार्क प्लैनेट पिक्चर्स, एलएलसी नामक एक कंपनी की स्थापना की थी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement