Advertisement

'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

ट्रांसजेंडर महिला का कहना है कि उनके बॉयफ्रेंड ने अचानक बच्चे को जन्म दिया. उनका बॉयफ्रेंड, प्रेग्नेंसी से अनजान था. ऑनलाइन मुलाकात के बाद कपल एक-दूसरे के करीब आए और उन्हें प्यार हो गया. पैरेंट्स बनकर कपल अब काफी खुश हैं, हालांकि बच्चे को लेकर कई लोग यकीन नहीं करते हैं कि ये उनका बच्चा है.

ट्रांसजेंडर कपल अपने बच्‍चे के साथ (Credit: Love Don't Judge / YouTube ) ट्रांसजेंडर कपल अपने बच्‍चे के साथ (Credit: Love Don't Judge / YouTube )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

ट्रांसजेंडर शख्‍स ने अचानक बाथरूम में एक बच्‍चे को जन्‍म दिया. प्रेग्‍नेंसी को लेकर वह बिल्‍कुल अनजान था. इस शख्‍स के पेट में अचानक दर्द होने लगा था. एक वीडियो में कपल ने अपनी स्टोरी शेयर की है.  

27 साल के नीनो ट्रांसजेंडर हैं, वहीं उनकी गर्लफ्रेंड 22 साल की जोसलिन भी ट्रांसजेंडर हैं. कपल न्‍यूयॉर्क (अमेरिका) में रहता है. दोनों की मुलाकात करीब चार साल पहले ऑनलाइन हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आ गए.

Advertisement

नीनो जब जोसलिन से मिले तो वह पुरुष से महिला के तौर पर परिवर्तित हुए थे, वह करीब 7 साल से हारमोंस थैरेपी ले रहे थे. ठीक नीनो की तरह जोसलिन भी हारमोंस ले रही थीं.

कपल की चाहत थी कि वह प्रेग्‍नेंसी कंसीव कर सके. फिर अचानक ही कपल के जीवन में खुशी देने वाला एक दिन आया, जब नीनो के पेट में अचानक दर्द हुआ. इसके बाद नीनो ने बाथरूम के अंदर बेटे को जन्‍म दिया.

नीनो ने कहा कि जब उनके बच्‍चे का जन्‍म हुआ तो उन्‍हें विश्‍वास नहीं हुआ. एकबारगी को उन्‍हें लगा कि उनकी ही आंत बाहर निकल रही है, लेकिन असल में यह बच्‍चे के पैर थे. ट्रांस कपल अब पैरेंट्स बनने के बाद काफी खुश है. पैरेंट्स बनने की खुशी बताते बताते नीनो इंटरव्‍यू में भावुक हो गए और रोने लगे.

Advertisement
नीनो और जोसलीन (Credit: Love Don't Judge / YouTube )

'लोग हमें जज करते हैं' 
जोसलिन और नीनो पैरेंट्स बनने के बाद काफी खुश हैं. उनके दोस्‍त भी इस बात पर फूले नहीं समां रहे हैं. लेकिन, कपल की शिकायत है कि ट्रांसजेंडर पैरेंटस होने की वजह से कई लोग खराब रिएक्शन देते हैं. नीनो ने कहा कि कई लोग सोचते हैं जोसलिन उनकी गर्लफ्रेंड नहीं है और यह बच्‍चा भी उनका नहीं है. कई बार लोग हमें चिढ़ाते भी हैं.

18 साल की उम्र में हुआ अहसास 
नीनो ने कहा कि जब वह 18 साल के हुए, तब जाकर उन्‍हें अपने शरीर के अंदर की चीजों का अहसास हुआ, उससे पहले वह अपनी जिंदगी बतौर पुरुष जी रहे थे. जोसलिन ने कहा कि जब वह युवावस्‍था में आईं तो उन्‍हें अहसास हुआ कि वह ट्रांसजेंडर हैं.
 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement