Advertisement

इस घर में 3 महीने 10 दिन अकेले रहा शख्स, बदले में मिले 4 करोड़ रुपये!

सुनसान जगह पर बने एक घर में 100 दिन बिताने के लिए एक शख्स को 4 करोड़ का इनाम दिया गया. वह इस घर में 100 दिनों तक अकेले था. इस घर में खाने के सामान से लेकर कपड़ों तक, सारी जरूरी चीजें मौजूद थीं. इस दौरान कई चैलेंज भी दिए जाते थे.

2 करोड़ 70 लाख बार देखा जा चुका है इस चैलेंज का वीडियो (Credit-Mr beast/Youtube) 2 करोड़ 70 लाख बार देखा जा चुका है इस चैलेंज का वीडियो (Credit-Mr beast/Youtube)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

मशहूर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट का एक नया चैलेंज चर्चा में है. इस चैलेंज को पूरा करते एक शख्स का वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक करीब 2 करोड़ 70 लाख बार देखा जा चुका है. खास बात यह है कि चैलेंज को पूरा करने वाले शख्स को मिस्टर बीस्ट ने इनाम के तौर पर करीब 4 करोड़ रुपए दिए.

Advertisement

बता दें कि मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर 105 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. वह समय-समय पर अनोखे चैलेंज लेकर आते हैं. चैलेंज जीतने वालों को भारी-भरकम पैसे भी दिए जाते हैं. इसी कड़ी में वह एक नया चैलेंज लेकर आए थे.

सुनसान जगह पर एक सर्कल बना दिया गया. सर्कल के अंदर एक अस्थाई घर भी था. घर के अंदर खाने-पीने के सामान, कपड़े और रोजमर्रा के लिए जरूरी दूसरे सामान भी मौजूद थे. इस सर्कल के अंदर एक शख्स को अकेले 100 दिन बिताने थे. इस टास्क को कंप्लीट करने वाले शख्स को 4 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की गई थी.

मिस्टर बीस्ट के इस टास्क को पूरा करने और इनाम जीतने के लिए उनका एक सब्सक्राइबर सामने आया. उसका नाम शॉन है. परिवार को विदा कहने के बाद शॉन का टास्क शुरू हुआ. शॉन की एक्टिविटी को रिकॉर्ड करने के लिए घर के अलग-अलग जगहों पर कैमरे भी लगाए गए.

Advertisement

शॉन को घर में मौजूद स्टॉक्स में ही 100 दिन गुजारने थे. खाना बनाने से लेकर बाथरूम साफ करने तक सबकुछ खुद ही करना था. टास्क के दौरान समय-समय पर नई मुश्किलें क्रिएट की जाती थी. ताकि वह आसानी से इतनी बड़ी रकम जीतकर ना ले जा पाएं.

कई बार मिस्टर बीस्ट थोड़े पैसों का लालच देकर शॉन को टास्क छोड़ने के लिए भी कहते दिखते हैं. लेकिन शॉन आखिरी दिन तक डंटे रहे. आखिर में 100 दिन पूरे हो गए और इनाम की राशि शॉन जीत ले गए.

वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग शॉन की तारीफ करते दिखते हैं. एक यूजर ने लिखा- शख्स ने इतना कुछ सहन किया है, ईमानदारी से कहूं तो वह इस इनाम से ज्यादा का हकदार है. दूसरे यूजर ने लिखा- यह शख्स सच्चा लीजेंड है. तीसरे ने लिखा- निश्चित तौर पर शख्स इस इनाम का हकदार है, मैं उसके लिए बहुत खुश हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement