Advertisement

जब फ्लाइट के अंदर महिला के गले में 'पट्टा' डालकर ले गया शख्‍स ! VIDEO वायरल

Plane Viral Video: रेडिट (Reddit Viral video) पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जहां एक व्‍यक्ति एक महिला को गले में पट्टे डालकर ले जा रहा है, यूजर्स भी इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST
  • प्‍लेन के अंदर का वीडियो हुआ वायरल
  • सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे हैं कमेंट

Flight Viral Video: लोग कई बार अटेंशन पाने के लिए ऐसा कर जाते हैं, जो आम लोगों की कल्‍पनाओं से परे होता है. ऐसी ही कई चीजें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

जहां एक महिला प्‍लेन में आती हुई नजर आ रही है. लेकिन उसके गले में पट्टा पड़ा हुआ है. आगे चल रहे शख्‍स के हाथ में पट्टा है. वह इस महिला को ठीक वैसे ही ले जा रहा है, जैसे कोई व्‍यक्ति अपने पालतू जानवर को घुमाने के लिए ले जाता हो. सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो पर फनी कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement

न्‍यूजवीक पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, रेडिट (Reddit) पर ये पोस्‍ट अब वायरल हो गया है. ये पोस्‍ट रेडिट पर 22 दिसंबर को पोस्‍ट किया गया है. जिसमें यूजर ने लिखा है, 'अपने पार्टनर संग फ्लाइट के अंदर पट्टे के साथ'. 

जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर लगता है कि ये वहां बैठे किसी व्‍यक्ति ने शूट किया है. जहां से यात्री प्‍लेन के अंदर दाखिल होते हैं. जो पुरुष पट्टा पकड़कर आगे चल रहा है, उसने मास्‍क और हैट लगा रखा है. वहीं महिला ने भी मास्‍क पहन रखा है. दोनों ही लोगों ने काले रंग की जैकेट पहनी हुई है. हालांकि ये कौन सी और कहां की फ्लाइट है, ये स्‍पष्‍ट नहीं है. 

यूजर्स ने लिए मजे 
इस पोस्‍ट पर कई यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए हैं. अब तक करीब 1500 लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं. वहीं कई कमेंट तो ऐसे हैं जो काफी लोटपोट करने वाले हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि लग रहा है ये काटती हैं.

Advertisement

एक दूसरे यूजर्स ने लिखा कि पट्टा लेकिन थोड़ा छोटा है. एक यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया, अगर पट्टे से इस महिला को आजादी किया जाए तो क्‍या आसपास बैठे लोग उस पर भरोसा कर सकते हैं ?. एक यूजर ने कमेंट किया कि हो सकता है कि ये इनकी BDSM एक्टिविटी का हिस्‍सा हो. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement