Advertisement

11 देश-31 शहर और 13 हजार KM का सफर, कैसे बाइक से पूरा किया रास्ता?

इस यात्रा को पूरा करने में शख्स ने 41 दिन में 13 हजार किलोमीटर बाइक चलाई. खास बात यह है कि इस दौरान उन्‍होंने 11 देशों के 31 शहरों को अपने सफर में शामिल किया. 

कुनले एदियांजो पहले भी कई गजब कारनामे कर चुके हैं (AFP) कुनले एदियांजो पहले भी कई गजब कारनामे कर चुके हैं (AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • लंदन से लागोस के बीच चलाई बाइक
  • पोलियो के लिए पैसे जुटाने के लिए किया ऐसा

कुनले एदियांजो (Kunle Adeyanju) ने हाल में लंदन से लागोस तक की यात्रा बाइक से पूरी की. इस यात्रा को पूरा करने में उन्‍होंने 41 दिन में 13 हजार किलोमीटर बाइक चलाई. खास बात यह है कि इस दौरान उन्‍होंने 11 देशों के 31 शहरों को अपने सफर में शामिल किया. 

वैसे कुनले कई हैरान करने वाले कारनामे पहले भी करते रहे हैं. वह अफ्रीका के सबसे ऊंचे पहाड़ किलिमंजारो (Mount Kilimanjaro) पर दो बार चढ़ाई कर चुके हैं. वहीं लागोस (नाइजीरिया) से अक्रा (घाना) के बीच की 460 किलोमीटर की दूरी को साइकिल से महज 3 दिन में कंपलीट कर चुके हैं. 

Advertisement

लेकिन, इस बार उन्‍होंने बाइक से गजब का कारनामा कर दिखाया. वह लंदन से नाइजीरिया के लागोस तक चले गए. हालांकि, उनकी इस यात्रा का मकसद पोलियो के लिए पैसे जुटाना था. यह यात्रा उन्‍होंने रोटरी क्‍लब ऑफ इकोई मेट्रो, नाइजीरिया के सहयोग से की थी. इस क्‍लब के वह हाल में अध्‍यक्ष भी चुने गए हैं. 

क्‍यों किया ऐसा? 
उन्‍होंने बताया कि इतनी लंबी दूरी तक बाइक चलाने का मकसद पोलियो के लिए पैसा जुटाना था. बचपन में उनका सबसे खास दोस्‍त था, जो पोलियो से ग्रस्‍त था. बोले- हम सब तो खेल लेते थे लेकिन वह कुछ नहीं कर पाता था. कुछ साल पहले उसकी मौत हो गई थी. अगर शायद उसको पोलियो नहीं होता तो वह जिंदा होता.' 

कुनले एदियांजो ने बताया विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने नाइजीर‍िया को पोलियो फ्री 2020 में घोषित कर दिया था. लेकिन अब भी देश में कुछ पोलियो वायरस के केस मौजूद हैं. 

Advertisement

हर दिन चलाई 1000 किलोमीटर बाइक 
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, कुनले ने हर दिन 1000 किलोमीटर बाइक चलाई. इस दौरान उन्‍होंने 53 डिग्री सेल्सियस के तापमान का सामना भी किया. वह बोले- सहारा रेगिस्‍तान  का वातावरण बहुत ही कष्‍टप्रद है. ऐसा लगा कि वहां अगर कोई रुका तो सहारा उसकी जान ले लेगा. अगर आपने कोई गलती की तो आप वापस नहीं आ पाएंगे. 

कुनले को अपने इस सफर के दौरान तूफानों का भी सामना करना पड़ा. एक समय तो ऐसा आया कि उनके पास केवल 1 लीटर पानी बचा था और 450 किलोमीटर का सफर उन्‍हें तय करना था. लेकिन इस दौरान कुछ लोग जो डेजर्ट सफारी कर रहे थे, उन्‍होंने उनकी मदद की और करीब डेढ़ लीटर पानी दिया. कुनले ने कहा कि अगर वो उन लोगों को नहीं देख पाते तो वह शायद यहां नहीं होते. इस दौरान रेगिस्‍तान में उन्‍होंने डरावने क्षणों का भी सामना किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement