Advertisement

गर्लफ्रेंड की चाहत में 2000 KM दूर पहुंचा मंदिर, भगवान की मूर्ति के सामने मांगी ऐसी मन्नत!

चीनी सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें उसे एक बड़े एयरपॉड के आकार का स्पीकर पकड़े हुए विशाल बुद्ध प्रतिमा के सामने प्रार्थना करते हुए दिखाया गया है. उसने गर्लफ्रेंड के साथ घर, कार और करोड़पति बनने की भी मन्नत मांगी. 

मन्नत मांगने मंदिर पहुंचा था शख्स (सांकेतिक फोटो- गेटी) मन्नत मांगने मंदिर पहुंचा था शख्स (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

एक शख्स गर्लफ्रेंड की मन्नत लेकर 2000 किलोमीटर दूर मंदिर पहुंचा. यहां उसने भगवान की मूर्ति के सामने अपनी इच्छाएं जाहिर कीं. चीनी सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें उसे एक बड़े एयरपॉड के आकार का स्पीकर पकड़े हुए विशाल बुद्ध प्रतिमा के सामने प्रार्थना करते हुए दिखाया गया है. उसने गर्लफ्रेंड के साथ घर, कार और करोड़पति बनने की भी मन्नत मांगी. 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, वीडियो को झांग (Zhang) नाम के शख्स ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Douyin पर शेयर किया था. वह 2000 किलोमीटर का सफर तय कर चीन के झेजियांग प्रांत से सिचुआन प्रांत के एक बौद्ध मंदिर (Leshan Giant Buddha) पहुंचा था. यहां दुनिया की सबसे ऊंची पत्थर की बुद्ध प्रतिमा है. इसे सैकड़ों साल पहले तांग राजवंश के दौरान बनाया गया था. 

यहां उसने भगवान बुद्ध की 71 मीटर लंबी प्रतिमा के सामने खड़े होकर मन्नत मांगी. झांग ने मूर्ति के कान के पास एक बड़े एयरपॉड के आकार का स्पीकर रखा और उससे अपनी बात कही. उसका कहना था कि स्पीकर से उसकी आवाज भगवान तक साफ-साफ पहुंचेगी. 

शख्स ने मूर्ति के कान में लगाया स्पीकर (Photo: Weibo)

झांग ने मूर्ति के सामने खड़े होकर जोर-जोर से आवाज लगाई- 'विशाल बुद्ध, क्या आप जानते हैं कि मैं 27 साल का हूं और मेरे पास कार, घर या गर्लफ्रेंड नहीं है. मैं सबसे पहले अमीर बनना चाहता हूं. मुझे ज्यादा नहीं बस 10 मिलियन युआन (करीब 12 करोड़ रुपये) ही चाहिए. मुझे एक गर्लफ्रेंड भी चाहिए, जो सुंदर हो और मेरे पैसों के बजाय मुझसे प्यार करे.'

Advertisement

झांग का कहना है कि मरकरी रेट्रोग्रेड (Mercury Retrograde) यानी बुध वक्री की वजह से उसकी किस्मत ठीक नहीं चल रही. इसलिए दोष दूर करने के लिए वो प्रार्थना करने आया था. मरकरी रेट्रोग्रेड एक ज्योतिषीय घटना है. फिलहाल, झांग को लेकर चीनी सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement