Advertisement

लिफ्ट में लड़की को जबरन Kiss कर रहा था, पिता ने सिखाया सबक!

एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी से छेड़खानी करने वाले शख्स को सबक सिखाया. पिता ने आरोपी को लिफ्ट के अंदर ही पीटना शुरू कर दिया. आइए जानते हैं पूरी कहानी..

सांकेतिक फोटो (Getty) सांकेतिक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • बेटी से शख्स ने की थी छेड़खानी
  • बेटी के पिता ने सिखाया सबक
  • आरोपी के चेहरे पर मारा मुक्का

रूस में एक नाबालिग लड़की से लिफ्ट में छेड़खानी हुई. जिसके बाद लड़की के पिता ने छेड़खानी करने वाले शख्स को सबक सिखाया. पिता ने ना सिर्फ उसकी कुटाई की बल्कि उसे पुलिस के हवाले भी किया. शख्स लिफ्ट में नाबालिग को जबरदस्ती किस करने की कोशिश कर रहा था. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

दरअसल, ये घटना रूस (Russia) के Surgut शहर के Krylov स्ट्रीट इलाके में हुई. जहां फ्लैट की लिफ्ट में एक 15 वर्षीय लड़की जा रही थी. उसके साथ 27 साल का शख्स भी लिफ्ट में मौजूद था. लिफ्ट में वह लगातार लड़की को घूर रहा था. 

Advertisement

जबरदस्ती किस करने की कोशिश!

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, इसी बीच 27 वर्षीय लड़के ने अचानक से लड़की के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया. वो उसे पकड़कर जबरन किस करने की कोशिश करने लगा. हालांकि, लड़की उसको कोहनी से धक्का मारती है और उसे दूर कर देती है. 

इधर, कुछ ही सेकेंड्स बाद लिफ्ट का दरवाजा खुलता है और लड़की दौड़कर बाहर निकलती है. तभी वहां ब्लू जैकेट पहने एक शख्स आ जाता है, जो लड़की का पिता बताया जा रहा है. जैसे ही उसे छेड़खानी वाली बात का पता चली उसने लड़के को पीटना शुरू कर दिया. 

लड़की का पिता लिफ्ट के अंदर जाकर लड़के को जोर का मुक्का मारता है और फिर उसे गर्दन से पकड़कर लिफ्ट से बाहर खींच लेता है. यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे कैमरे में कैद हो गई. 

Advertisement

पुलिस ने लड़के को अरेस्ट किया

रिपोर्ट के मुताबिक, 3 जनवरी को हुई इस घटना में पुलिस ने लड़के को अरेस्ट कर लिया है. उसपर नाबालिग से 'रेप का प्रयास' और 'छेड़खानी करने' का केस दर्ज किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement