Advertisement

मौत नहीं सही गई, लड़के ने AI से दादी को किया 'जिंदा', बातचीत का Video देख रो पड़े लोग

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जमाने में लोग इसका कई तरीकों से इस्तेमाल कर रहे हैं. एक शख्स ने अपनी मरी हुई दादी को जीवित करने के लिए इसका इस्तेमाल किया. उसकी बातचीत का वीडियो वायरल हो गया है.

लड़के ने अपनी दादी का वर्चुअल वर्जन बनाया (तस्वीर- Getty Images/Pexels) लड़के ने अपनी दादी का वर्चुअल वर्जन बनाया (तस्वीर- Getty Images/Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में सबकुछ संभव है. इसी का लोग तरह-तरह से फायदा उठा रहे हैं. कई मामले तो ऐसे हैं, जिनके बारे में सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. कुछ ऐसा ही एक शख्स ने किया है.

उसने AI की मदद से अपनी मरी हुई दादी को 'जीवित' कर लिया. इस दौरान उसने AI कैरेक्टर (दादी के वर्चुअल वर्जन) से बातचीत भी की और इसका ऑडियो के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस पर लोगों ने न केवल हैरानी जताई बल्कि बहस भी छिड़ गई.

Advertisement

ये मामला चीन का है. वीडियो में 24 साल के वू ने कहा, 'दादी मां, मेरे पिता और मैं आपके साथ लूनर न्यू ईयर मनाने के लिए वापस होम टाउन जाएंगे. पिता ने आखिरी बार आपको फोन किया था. तब आपने उनसे क्या कहा था?'

इसके जवाब में AI दादी बोलती हैं, 'मैंने उसे कहा था कि वाइन न पिया करे. बचत करे और ताश न खेले.' 

कोरोना से हुई दादी की मौत

वीडियो में वू बोलता है, 'हां दादी मां, आपको उन्हें ऐसा करने के लिए कहना चाहिए. मेरे पिता, करीब 50 साल के हो गए हैं और अब भी रोज वाइन पीते हैं. उनके पास कोई बचत नहीं है. दादी मां, आपने लूनर न्यू ईयर मनाने के लिए क्या खरीदा है?'

इसके जवाब में AI दादी बोलती हैं, 'मैंने खाने के तेल की दो बोलत खरीदी हैं. किसानों ने खुद वो तेल बनाया है. उसकी खुशबू अच्छी है. हाहा एक बोतल 75 युआन की है.'

Advertisement

बातचीत के दौरान AI दादी के हावभाव भी असली लग रहे थे. वू अपनी दादी से काफी प्यार करता था. जिनकी 84 साल की उम्र में जनवरी में कोरोना वायरस से मौत हो गई. वू के पैरेंट्स के तलाक के बाद दादी ने ही उसे पाल पोसकर बड़ा किया था. वू शंघाई में वर्चुअल आर्ट डिजाइनर की नौकरी करता था.

दादी के बीमार पड़ने पर वो घर आया. यहां वो 15 दिन तक रहा लेकिन दादी को अलविदा नहीं कह पाया. क्योंकि उसकी दादी मरते वक्त तक कोमा में थीं. वू उनका जाना सह नहीं पाया इसलिए उसने AI तकनीक की मदद ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement