Advertisement

बगल में छोरा, शहर में ढिंढोरा..., 26 सालों से लापता था शख्स, पड़ोसी के घर ऐसे हाल में मिला

हाल में अल्जीरिया के जेल्फ़ा शहर में  साल 1998 में लापता हुआ शख्स पड़ोसी के घर में पाया गया. उमर बी के रूप में पहचाना गया शख्स 1998 में अल्जीरियाई सिविल वार के दौरान 19 साल की उम्र में गायब हो गया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

अक्सर लोग सालों से लापता लोगों को मृत समझ लेते हैं या यूं कहें कि और कोई विकल्प भी नहीं होता.लेकिन कैसे हो अगर कोई पुरे 26 सालों तक लापता रहने के बाद घर के बगल में मिल जाए. ये तो वही बात हो गई कि बगल में छोरा और शहर में ढिंढोरा. हाल में अल्जीरिया के जेल्फ़ा शहर में  कुछ ऐसा ही हुआ. यहां 1998 में लापता हुआ शख्स पड़ोसी के घर में पाया गया.

Advertisement

उमर बी के रूप में पहचाना गया शख्स 1998 में अल्जीरियाई सिविल वार के दौरान 19 साल की उम्र में गायब हो गया था. देश के न्याय मंत्रालय ने मंगलवार को व्यक्ति के पड़ोस के घर में पाए जाने की जानकारी दी.1998 में उसके परिवार ने मान लिया था कि उसका अपहरण कर लिया गया था या उसे मार दिया गया था. लेकिन अब मिलने के बाद उमर 45 साल का हो चुका है.

कथित तौर पर मामले का खुलासा तब हुआ जब उमर को बंदी बनाने वाले शख्स के भाई ने प्रॉपर्टी विवाद को लेकर उसकी शिकायत की.यहां उमर को उस घर में भूसे के ढेर में बैठा पाया गया.
 
उमर के मिलते ही उसका 61 साल का किडनैपर पड़ोसी पुलिस के डर से भाग निकला लेकिन उसे बाद में पकड़कर हिरासत में ले लिया गया.अल्जीरियाई मीडिया ने बताया कि पीड़ित ने कहा कि वह इतने सालों तक किसी से इसलिए मदद नहीं मांग सका क्योंकि किडनैपर ने उसपर मंत्रों की मदद से कुछ जादू कर दिया था.मंत्रालय ने कहा कि मामले की जांच अभी भी जारी है और पीड़ित को इलाज और मनोवैज्ञानिक देखभाल मिल रही है.

Advertisement

पहले भी  इस तरह के मामले सामने आए हैं. कुछ साल पहले एक केस आया था जिसमें सालों से लापता एक शख्स अपने ही घर के बेसमेंट में रह रहा था और किसी को खबर तक नहीं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement