Advertisement

ओबामा के कुत्ते को किडनैप करने नॉर्थ डकोटा से वाशिंगटन पहुंचा शख्स गिरफ्तार

ओबामा के कुत्ते का अपहरण करने एक युवक नॉर्थ डकोटा से राजधानी वाशिंगटन पहुंच गया. हालांकि, खुफिया एजेंसियों ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया. युवक को रिहा कर दिया गया है लेकिन पुलिस उसपर निगरानी बनाए हुए है.

खुफिया एजेंसियों ने किया गिरफ्तार खुफिया एजेंसियों ने किया गिरफ्तार
दीपिका शर्मा
  • वाशिंगटन,
  • 09 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कुत्ते का अपहरण करने के लिए वाशिंगटन आए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसी सुपीरियर कोर्ट ने यह जानकारी दी है. व्यक्ति का नाम स्कॉट डी स्टॉकर्ट बताया जा रहा है जो कि नॉर्थ डकोटा का रहने वाला है.

कैसे मिली जानकारी
डीसी सुपीरियर कोर्ट के मुताबिक खुफिया एजेंट्स को जानकारी मिलने के बाद नॉर्थ डकोटा के स्कॉट डी स्टॉकर्ट को वाशिंगटन के होटल से गिरफ्तार किया गया.ओबामा के पास दो पुर्तगाली वॉटर डॉग हैं, जिनके नाम बो और सनी हैं. ऑफिसरों ने स्टॉकर्ट की गाड़ी से हथियार बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार किया.

Advertisement

बिना लाइसेंस रखे थे बंदूक
कोर्ट के दस्तावेजों में बताया गया है कि खुफिया अधिकारियों ने स्टॉकर्ट से बुधवार को बातचीत की. स्टॉकर्ट ने बताया कि उसके पास दो बंदूके हैं.एजेंट्स ने जब स्टॉकर्ट की गाड़ी की तलाशी ली तो उन्हें एक शॉटगन और राइफल मिली.कोर्ट के दस्तावेज के मुताबिक ये हथियार स्टॉकर्ट के नाम रजिस्टर्ड नहीं थे.इसलिए उसके खिलाफ कोलंबिया के कानूनों का उल्लंघन करने का भी आरोप है.

खुद को जीसस क्राइस्ट मानता है स्टॉकर्ट
कोर्ट के दस्तावेजों से यह भी सामने आया है कि स्टॉकर्ट ने एजेंटों के सामने खुदको 'जीसस क्राइस्ट' बताया.इतना ही नहीं स्टॉकर्ट का कहना है कि वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी और दिवंगत अभिनेत्री मर्लिन मुनरो का बेटा है.वह वाशिंगटन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने आया था.स्टॉकर्ट को शुक्रवार को रिहा कर दिया गया लेकिन फिलहाल पुलिस उसपर नजर रखेगी.

Advertisement

चर्चित हैं ओबामा के कुत्ते
बराक ओबामा के कुत्ते हमेशा से ही चर्चा में रहते आए हैं.खुद ओबामा ने खुद बताया था कि उनकी बेटियों, शाशा और मालिया को एक पपी मिला है, जो अब उनके साथ व्हाइट हाउस में रहेगा.बो 2009 से ही ओबामा परिवार के साथ रह रहा है वहीं सनी साल 2013 से व्हाइट हाउस में है.इन कुत्तों को क्रिसमस पार्टी सहित व्हाइट हाउस के कई मुख्य आयोजनों में देखा जा चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement