Advertisement

'80 करोड़ का मालिक', रातोंरात अमीर बना शख्स तलाश रहा दुल्हन

एक शख्स ने लॉटरी में 80 करोड़ रुपए जीत लिए. पैसे मिलने के बाद उन्होंने उसे खर्च करना भी शुरू कर दिया. उन्होंने करीब 5.6 करोड़ रुपए में अपनी पसंद की दो कार खरीद ली. अब उन्हें एक महिला पार्टनर की तलाश है, जिसके साथ वह ट्रैवल कर सके और जो उनके साथ फैमिली शुरू करने के लिए तैयार हो.

लॉटरी के पैसे से शख्स ने खरीदी 3.6 करोड़ रुपए की Ferrari 448 Pista  (Credit- Kürsat Yildirim/ Facebook) लॉटरी के पैसे से शख्स ने खरीदी 3.6 करोड़ रुपए की Ferrari 448 Pista (Credit- Kürsat Yildirim/ Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

एक शख्स रातोंरात करीब 80 करोड़ रुपए का मालिक बन गया. पैसे मिलते ही उन्होंने नौकरी छोड़ दी और पैसे खर्च करने शुरू कर दिए. लेकिन अब उन्होंने कहा है कि पैसे खर्च करने के लिए उन्हें एक पार्टनर की जरूरत है. वह पत्नी की तलाश में हैं.

मामला जर्मनी का है. डॉर्टमंड शहर के कुर्सैट यिल्दिरिम ने 24 सितंबर को करीब 80 करोड़ रुपए जीत लिए थे. उन्होंने उन पैसों को खर्च करना शुरू करने में कोई देरी नहीं की.

Advertisement

कुर्सैट ने तुरंत जॉब छोड़ दिया. वह स्टील फैक्टरी में काम करते थे. उन्होंने सबसे पहले करीब 3.6 करोड़ रुपए की Ferrari 448 Pista खरीदी फिर उन्होंने करीब 2 करोड़ रुपए की Porsche Turbo S Cabriolet कार ले ली. उन पैसों से उन्होंने लग्जरी घड़ी और पसंदीदा शराब भी खरीदी.

हालांकि, अब भी 41 साल के कुर्सैट एक पार्टनर की तलाश में हैं जिनके साथ वह पैसे खर्च कर सके. जर्मन न्यूजपेपर Bild से बातचीत में उन्होंने कहा- प्लीज अपनी स्टोरी में आप इस बात पर फोकस कीजिएगा कि मैं सिंगल हूं. वह गोरी या सांवली, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

कुर्सैट ने कहा- मैं बस प्यार करना चाहता हूं. मुझे एक ऐसी महिला की तलाश है, जो मेरे साथ ट्रैवल करना पसंद करे और मेरे साथ फैमिली शुरू करने के लिए तैयार हो. मुझे ऐसी महिला की तलाश है जिस पर मैं किसी भी हालात में ट्रस्ट कर सकूं.

Advertisement

कुर्सैट ने टैब्लॉइड में कॉन्टैक्ट के लिए अपना ईमेल एड्रेस भी शेयर किया है. हालांकि, वह वैसे महिलाओं से सावधान भी रहेंगे जिनकी नजर सिर्फ उनके पैसों पर होगी. उन्होंने कहा- मैं बहुत अच्छे से खुद की देखभाल कर सकता हूं. पैसे मेरे पास सुरक्षित हैं.

कुर्सैट ने सोशल मीडिया पर भी लॉटरी जीतने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा- सबको इसके बारे में पता चलना चाहिए. 90 फीसदी लोग जलते हैं और सोचते हैं मैं इतने पैसे डिजर्व नहीं करता. लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता.

फैमिली शुरू करने के लिए लड़की की तलाश के बीच कुर्सैट अब भी लगातार लॉटरी खेलते हैं. उन्होंने दावा किया वह 15 साल से लॉटरी खेल रहे हैं और अब वह इस आदत को बदल नहीं सकते हैं.

फ्यूचर प्लान्स के बारे में बताते हुए कुर्सैट ने कहा- पास में इतने सारे पैसे होने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप बहुत सारे लोगों को खुश कर सकते हैं. मैंने तुरंत पैरेंट्स और भाईयों को पैसे ट्रांसफर कर दिए थे.

कुर्सैट ने कहा- मुझे अफ्रीका जाकर कुएं खोदना और वहां के बच्चों को गिफ्ट्स देना अच्छा लगेगा. मैंने भगवान से अच्छे काम करने के लिए एक चांस मांगा था. और अब मैं वही करने वाला हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement