Advertisement

दोस्त ने किया कॉल- तुम्हें मिल सकते हैं 2 करोड़ रुपये, फिर...

एक शख्‍स को उसके दोस्‍त ने ही फोन कर बताया कि वह जैकपॉट लॉटरी का विजेता हो सकता है. जब वह लॉटरी स्‍टोर पर पहुंचा और अपने नंबर्स चेक किए तो हैरान रह गया. शख्‍स 2 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की राशि का विजेता निकला. हालांकि, इस शख्‍स ने अपनी पहचान गुप्‍त रखी है.

2 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की राशि जीतने के बावजूद शख्‍स को नहीं थी जानकारी (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी) 2 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की राशि जीतने के बावजूद शख्‍स को नहीं थी जानकारी (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

जिंदगी में दोस्‍त बहुत जरूरी होते हैं. कई बार दोस्त की वजह से लोगों की जिंदगी बदल जाती है. ऐसा ही कुछ एक अमेरिकी शख्‍स के साथ हुआ. शख्‍स 2 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की लॉटरी जीत चुका था, लेकिन इस बात से अनजान था.

शख्‍स को उसके दोस्‍त ने ही फोन कर बताया कि जो लॉटरी टिकट तुमने खरीदा है, हो सकता है वह जैकपॉट राशि का टिकट हो. किस्‍मत का खेल देखिए कि शख्‍स 2 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की जैकपॉट राशि जीत भी गया. लॉटरी का यह टिकट शख्‍स के ट्रक में पड़ा हुआ था. 

Advertisement

हालांकि, इस विजेता शख्‍स ने अपनी पहचान गुप्‍त रखी है. शख्‍स ने 2 करोड़ 22 लाख रुपए से ज्‍यादा की लॉटरी जीती है. विजेता शख्‍स ने मिशीगन के पिनकॉनिंग में मौजूद स्‍टोर 'लैरी कॉर्नर लॉन्‍ज' से टिकट लिया था.

शख्‍स के दोस्‍त ने ड्रॉ निकलने के बाद फोन किया. यह भी पूछा कि क्‍या उसने टिकट 'लैरी कॉर्नर लॉन्‍ज' से ही लिया है? क्‍योंकि जैकपॉट विनर का टिकट इसी स्‍टोर से खरीदा गया था.

विजेता शख्‍स ने बताया कि लॉटरी का नतीजा आ गया था, लेकिन उसका टिकट, ट्रक में ही पड़ा था. जीतने के बाद भी वह बेखबर था.

लॉटरी जीतने वाले विजेता ने अपने अनुभव के बारे में बात की. उसने कहा- 'मुझे दोस्‍त ने फोन किया, मुझसे पूछा कि क्‍या तुमने लैरी कॉर्नर लॉन्‍ज से टिकट खरीदा है? इसी दोस्‍त ने मुझे बताया कि जैकपॉट टिकट 'लैरी कॉर्नर लॉन्‍ज' से खरीदा गया है.

Advertisement

इसके बाद वह ट्रक से वहां पहुंचा, जब शख्‍स ने टिकट को चेक किया तो उसको विश्‍वास नहीं हुआ. क्‍योंकि, वह 2 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की लॉटरी जीत चुका था. 

विजेता शख्‍स के पांचों नंबर 14-19-21-34-36 मैच कर गए थे. इस तरह वह जैकपॉट राशि का विजेता बन गया था. आखिर इतनी बड़ी राशि का क्‍या करेगा? इस पर उसने कहा कुछ राशि से अपने बिल्‍स का भुगतान करेगा और बचे हुए पैसे सेविंग्‍स से निवेश करेगा.  


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement