Advertisement

100 सांपों को घर में पाल रहा था शख्स, हुआ ये अंजाम

124 सांपों के साथ रहने वाला शख्स अपने घर में मरा मिला. जांच के बाद इसे एक्सीडेंटल डेथ बताया गया था. लेकिन अब घटना के 3 महीने बाद शख्स की मौत की असली वजह सामने आई है.

100 से ज्यादा सांपों को शख्स ने पाल रखा था- प्रतीकात्मक तस्वीर (Credit- reuters) 100 से ज्यादा सांपों को शख्स ने पाल रखा था- प्रतीकात्मक तस्वीर (Credit- reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST
  • कोबरा, ब्लैक मांबा, 14 फीट लंबे बर्मी अजगर के साथ रहता था शख्स
  • एक सांप ने ही ले ली शख्स की जान

एक शख्स ने अपने घर में 100 से ज्यादा सांपों को पाल रखा था. इनमें कोबरा, ब्लैक मांबा जैसे जहरीले सांपों से लेकर 14 फीट लंबे बर्मी अजगर सांप भी मौजूद थे. 19 जनवरी को वह शख्स इन सांपों के बीच मरा हुआ मिला था. अब अधिकारियों ने यह साफ किया है कि उसकी मौत एक सांप के काटने की वजह से ही हुई थी.

Advertisement

यह मामला अमेरिका के मैरीलैंड का है. यहां 19 जनवरी को एक 49 वर्षीय शख्स अपने घर में बेहोश मिला था. इस शख्स की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है. तब WRC-TV की एक रिपोर्ट के मुताबिक मामले को लेकर शख्स के एक पड़ोसी ने बताया था कि खिड़की से वह जमीन पर पड़ा हुआ दिखाई दिया था.

जब अधिकारी उस शख्स के घर में पहुंचे तो उन्हें 124 सांपों का कलेक्शन मिला. उस समय चार्ल्स काउंटी की प्रवक्ता जेनिफर हैरिस ने कहा था- हमारे चीफ एनिमल कंट्रोल ऑफिसर ने माना कि 30 साल की नौकरी में उन्होंने इस तरह की घटना को कभी एक्सपीरियंस नहीं किया था.

तब अधिकारियों ने कहा था कि वह जब पहुंचे थे तब सभी जानवर पिंजरे में बंद थे. हैरिस ने कहा था- सांपों को बहुत सावधानी के साथ रखा गया था. शख्स के घर में बहुत ज्यादा फर्नीचर भी नहीं थे. तो अगर सांप पिंजरे से भाग निकलने की कोशिश भी करे तो वह कहीं छुप के किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकता था.

Advertisement

हैरिस ने तब कहा था कि शख्स ने गैर-कानूनी तरीके से घर में जहरीले सांपों को भी रख रखा था. हालांकि, तब चीफ मेडिकल एग्जामिनर ने इस बात को नकार दिया था कि शख्स की मौत सांप की जहर से हुई. उसे एक्सीडेंटल डेथ बताया गया था. लेकिन अब अधिकारियों ने साफ किया है कि शख्स की मौत सांप काटने की वजह से ही हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement