Advertisement

9 पत्नियों संग रहने वाले शख्स ने बनाया 'प्यार का टाइम टेबल'! हुई ये दिक्कत

9 लड़कियों से एक साथ शादी कर सुर्खियों में आए शख्स ने इससे होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया है. उन्होंने सभी के साथ प्यार के लिए एक टाइम टेबल बना लिया था. लेकिन वह कारगर नहीं हुआ.

9 पत्नियों के साथ रहने वाले शख्स ने बताई अपनी समस्या (Credit-Arthur O Urso/Instagram) 9 पत्नियों के साथ रहने वाले शख्स ने बताई अपनी समस्या (Credit-Arthur O Urso/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • एक शादी के विरोध में शख्स ने की 9 शादियां
  • प्यार के लिए रूटीन बनाने के बाद होने लगी दिक्कत

एक शख्स की 9 पत्नियां हैं. उन्होंने सभी पत्नियों से प्यार करने के लिए एक रूटीन बना लिया. ताकि किसी पत्नी को बुरा नहीं लगे और सभी के साथ वह उचित समय बिता सके. सबको सही टाइम दे पाए. लेकिन शख्स की ऐसी कोशिशों के बावजूद 'प्यार का टाइम टेबल' वाला प्लान कारगर साबित नहीं हुआ.

असल में ब्राजील के रहनेवाले आर्थर ओ उर्सो 9 महिलाओं से एक साथ शादी कर दुनियाभर में चर्चा में आ गए थे. उन्होंने बताया कि 'प्यार का टाइम टेबल' बनाना बेकार साबित हुआ. उन्होंने कहा- हमारी लाइफ में काफी फन और आनंद हुआ करता है. लेकिन शुरुआत में मैंने अप्वाइंटमेंट देकर प्यार करने की कोशिश की.

Advertisement

आर्थर ने आगे कहा- टाइम टेबल फॉलो करने की वजह से बहुत सारी समस्याएं आईं. कभी-कभी तो लगता था कि शेड्यूल की वजह से मुझे प्यार करना पड़ रहा है. एक तरह से दबाव होने लगा. ऐसा लगने लगा कि मैं आनंद के लिए ये नहीं कर रहा.

आर्थर का कहना है कि उन्होंने फ्री लव को सेलिब्रेट करने और मोनोगैमी (एक शादी) के विरोध के लिए 9 शादियां कीं.

जैसा कि आमतौर पर किसी भी शादी में होता है, आर्थर की शादीशुदा जीवन में भी कई उतार-चढ़ाव आए. उनकी एक पत्नी ने तो पहले ही तलाक लेने का मन बना लिया है. आर्थर ने कहा- वह चाहती है कि मैं सिर्फ उसका ही बनकर रहूं. लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है.

आर्थर ने आगे कहा- मैं सेपरेशन की बात से बहुत दुखी था. और इससे भी ज्यादा उसके कारणों को लेकर हैरान था. उसने कहा कि वह मोनोगेमस रिलेशनशिप को मिस करती हैं.

Advertisement

आर्थर ने कहा- जब आपकी इतनी पत्नियां हो तो अटेंशन या अफेक्शन पाने में ज्यादा समय नहीं लगता है. टाइम टेबल वाला रोमांस हमारे लिए सही नहीं था. इसलिए हमने उसे रोक दिया.

आर्थर का मानना है कि किससे प्यार के लिए कितना समय निकालते हैं इससे उनकी पत्नियों को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. हालांकि गिफ्ट को लेकर पत्नियों के बीच ईर्ष्या होती है. उन्होंने कहा- जब मैं किसी एक को महंगा गिफ्ट दूं और दूसरे को छोटा या सस्ता तो इसकी वजह से उन लोगों के बीच ईर्ष्या हो जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement