Advertisement

'सिंगल तो हो, क्यों नहीं आ सकते?', छुट्टी के दिन बॉस ने बुलाया तो कर्मचारी ने दिया ये जवाब

हाल में एक शख्स ने अपने बॉस के साथ मैसेज चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया तो लोग हैरान रह गए. दरअसल, चैट में मैनेजर उससे छुट्टी के दिन जरूरी काम के चलते ऑफिस आने को कह रहा था. साथ ही उसने कहा कि तुम तो सिंगल हो क्यों नहीं आ सकते? इस बात पर शख्स को और भी गुस्सा आ गया.

 सिंगल ही तो हो, क्यों नहीं आ सकते...? छुट्टी के दिन मैनेजर ने बुलाया तो कर्मचारी ने दिया जवाब सिंगल ही तो हो, क्यों नहीं आ सकते...? छुट्टी के दिन मैनेजर ने बुलाया तो कर्मचारी ने दिया जवाब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

हाल में एक कंपनी के कर्मचारी ने अपने मैनेजर के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया तो लोग हैरान रह गए. शख्स ने रेडिट पर पूरा किस्सा शेयर किया और बताया कि किस तरह उनका मैनेजर सिर्फ उन्हें ही छुट्टी के दिन काम करने के लिए कह रहा है क्योंकि वह सिंगल है.

'तुमने मैसेज पढ़ लिया है, टाइम से आ जाना'

Advertisement

शख्स ने बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसके साथ उसने कैप्शन में लिखा- मैं स्तब्ध हूं. उम्मीद करता हूं कि मैं इसके लिए पछताऊं नहीं. मुझे अपनी नौकरी पसंद है लेकिन मैनेजमेंड रूड है. चैट के स्क्रीनशॉट में मैनेजर ने लिखा है- हमें कल सुबह 7 बजे की शिफ्ट में तुम्हारी जरूरत है. तैयारी के लिए 6.15 पहुंच जाना. इसपर शख्स ने जवाब नहीं दिया तो फिर मैनेजर का मैसेज आया. तुमने मैसेज पढ़ लिया है. 6.15 बजे मिल जाना शुक्रिया.

'तुम तो सिंगल हो, तुम क्यों नहीं आ सकते?'

फिर शख्स ने जवाब दिया- मैं कल नहीं आ सकूंगा, ब्रायन से पूछ लीजिए. शुक्रिया. इसपर मैनेजर ने कहा-ब्रायन शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं तो उसे इतने शॉर्ट नोटिस पर नहीं बुला सकता. तुम तो सिंगल हो, तुम क्यों नहीं आ सकते?

Advertisement

'ऐसा क्या प्लान है जो तुम...'

इसपर शख्स ने जवाब दिया- मेरी सप्ताह में एक ही छुट्टी होती है. शाम को आ जाऊंगा. फिर मैनेजर ने जवाब दिया- हमें सुबह की शिफ्ट के लिए कोई चाहिए. ऐसा क्या प्लान है जो कैंसिल नहीं कर सकते तुम?

'थोड़ी इज्जत की उम्मीद तो कर ही सकता हूं'

फिर कर्मचारी ने जवाब दिया- शिफ्टिंग में दोस्त की मदद करनी है. ये जरूरी नहीं लेकिन मेरे पास और भी जरूरी काम है. मैं नहीं आ सकता. आप रात को 10 बजे मुझे छुट्टी के दिन  काम के लिए कह रहे हैं. मैं मेहनती और ईमानदार कर्मचारी हूं तो थोड़ी इज्जत की उम्मीद तो कर ही सकता हूं. 

'दो सप्ताह का नोटिस पीरियड समझना'

मैनेजर ने फिर जवाब दिया- तुम्हारा दोस्त किसी और से मदद नहीं ले सकता क्या? जुबान संभालकर बात करो. इसपर कर्मचारी ने करारा जवाब देते हुए कहा- सॉरी मैं नहीं आ सकता. तुम मुझे 4 साल से जानते हो और ये सब बोल रहे हो. अगर तुम मुझे खुद नहीं निकाल रहे तो मेरा दो सप्ताह का नोटिस पीरियड समझना.  शख्स के इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट्स की बौछार लगा दी. एक यूजर ने लिखा- अरे सिंगल आदमी को कभी भी बुला लेना ठीक थोड़ी है. एक अन्य ने लिखा- बिल्कुल ठीक किया तुमने, ये क्या जबरदस्ती है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement