Advertisement

VIRAL VIDEO: जब हवेली में अचानक प्रकट हुई 'मंजुलिका', डर के भागे लोग

सोशल मीडिया पर 'मंजुलिका' बनकर लोगों को डराते हुए एक महिला का प्रैंक वीडियो वायरल हो रहा है. एक लेडी के सामने जब 'मंजुलिका' बनी महिला आई तो वह डर के भाग गई. बच्‍चा भी 'मंजुलिका' को अपने सामने पाकर हक्‍का-बक्‍का रह गया. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने बेहद मजेदार रिएक्‍शन दिए हैं.

वायरल वीडियो पर लोगों ने दिए रिएक्शन (Credit: Twitter) वायरल वीडियो पर लोगों ने दिए रिएक्शन (Credit: Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

'मंजुलिका' बनकर लोगों को डराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. असल में यह एक प्रैंक वीडियो है. बता दें कि मंजुलिका 'भूल भुलैया' फिल्‍म का फेमस कैरेक्‍टर है. इस वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला सफेद साड़ी पहन और सिर के आगे बाल लटकाकर कुछ लोगों को डराती दिख रही है.

वीडियो में कुछ जगह 'मंजुलिका' बनी महिला अचानक ही लोगों के सामने आ जाती है, जिसे देख लोगों की चीख निकल जाती है. एक लेडी के सामने जब 'मंजुलिका' बनी महिला आई तो वह डर के भाग गई. वहीं, एक बच्‍चा भी 'मंजुलिका' को अपने सामने पाकर हक्‍का-बक्‍का रह गया.

Advertisement

इस वीडियो को ट्विटर यूजर प्रिशा ने शेयर किया था. प्रिशा ने वीडियो के कैप्‍शन में लिखा- मंजुलिका की तरह तैयार होकर भरतपुर के लोगों को डराया, देखिए उसके बाद क्‍या हुआ'. वीडियो 1 मिनट 37 सेकंड का है. इस वीडियो को काफी व्‍यूज मिल चुके हैं.

 

वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने बेहद मजेदार कमेंट किए. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- अंकल ने तो डर की वजह से धक्‍का ही दे दिया था. इस पर प्रिशा ने जवाब दिया- वह बहुत क्‍यूट थे. एक अन्य शख्‍स ने लिखा - यह आइडिया देने के लिए धन्‍यवाद, इसे अब मैं अपने दोस्‍तों पर ट्राय करुंगा. 

 

वीडियो के आखिरी दृश्‍य में में 'मंजुलिका' बनी महिला लिफ्ट से नीचे जा रही है, इस शॉट को कई लोगों ने डरावना करार दिया. 

Advertisement

आर्यन नाम के एक यूजर ने लिखा- अगर मुझे हार्ट अटैक आया तो उसका बिल कौन देगा? वहीं सिद्धार्थ नाम के यूजर ने लिखा- मेरे साथ कोई ऐसा करे और मैं तो उसकी 4-6 हड्डियां तोड़ दूंगा. वहीं कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि मंजुलिका NIKE का जूता पहने हुई है, यह अंदाज उन्‍हें बेहद पसंद आया. कुछ यूजर्स ने हवेली की भी तारीफ की, जहां यह वीडियो शूट किया गया था. 

मिस्‍टी नाम की यूजर ने लिखा, मंजुलिका कम ये ठाकुर ज्‍यादा लग रहा है. 

वैसे, भूल भूलैया पार्ट 1 में मंजुलिका कैरेक्‍टर को फिल्‍मी पर्दे पर विद्या बालन ने निभाया था. वहीं, पार्ट- 2 में यह भूमिका तब्‍बू ने निभाई थी. भूल-भूलैया मलयालम फिल्‍म Manichitrathazhu पर आधारित थी. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement