Advertisement

युवती बनी चचेरे भाई की दुल्‍हन, पूरा टाउन हुआ शादी में शामिल!

एक शादी होती है, जहां दूल्‍हे की ओर से 73 बेस्‍ट मैन शामिल हुए वहीं दुल्‍हन की तरफ से 7 ब्राइड्समेड शामिल हुईं. खास बात ये है कि इस शादी को लेकर एक डॉक्‍युमेंट्री भी बनाई गई.

आयरलैंड में हुई शादी की रही खूब चर्चा (Credit: Chantelle Kielly ) आयरलैंड में हुई शादी की रही खूब चर्चा (Credit: Chantelle Kielly )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • आयरलैंड में हुई शादी, बनाई गई डॉक्‍युमेंट्री
  • शादी में मौजूद थे 73 बेस्‍ट मैन

एक महिला ने खुलासा किया कि उसने हाल में अपने चचेरे भाई (Cousin) से शादी की, ये शादी चैनल 4 के 'बिग फैट जिप्‍सी वेडिंग' में दिखाई गई, जो एक ब्रिटिश डॉक्‍युमेंट्री सीरीज है. 

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शादी में शादी के लिए जो पार्टी आयोजित हुई  थी, उसमें पूरे टाउन को ही आमंत्रित किया गया था. 

दहेज भी दिया गया 
दक्षिण पश्चिम आयरलैंड की रहने वाली चंटल कीले की उम्र 18 साल है, उन्‍होंने अपने चचेरे भाई जिम से शादी की. चंटल ट्रैवलर हैं. चंटल की फैमिली ने जिम को 40 से 98 लाख के बीच दहेज दिया.

Advertisement

चंटल ने ट्रैवलर की पसंदीदा थेलेमा मेडिन ड्रेस पहनी, जिस पर कम से कम 20 हजार क्रिस्‍टल थे. इस दौरान कपल ने बेस्‍पोक बार्बी केक काटकर जश्‍न मनाया. 

ब्रिटेन और आयरलैंड में लीगल है कजिन संग शादी 
ब्रिटेन और आयरलैंड में कजिन से शादी करना कानूनी रूप से वैध है. इस दौरान शादी में दुल्‍हन चंटल के साथ 7 ब्राइड्समेड मौजूद रहीं. वहीं, जिम ने वेडिंग लिस्‍ट में 73 बेस्‍ट मैन को आमंत्रित किया.

बेस्‍ट मैन शादी में अक्‍सर नजदीकी रिश्‍तेदार या दोस्‍त होता है. जो दूल्‍हे की शादी में तैयारी के दौरान मदद करता है. वहीं ब्राइड्समेड वेडिंग डे पर दुल्‍हन की तैयारी करने में मदद करती है. 

10 महीने घूमते हैं फिर होती है शादी 
पारंपरिक तौर पर ट्रैवलर फैमिली से ताल्‍लुक रखने वाले लोग शादी के 10 महीने घूमते हैं, इसके बाद वह दिसंबर में शुरू होने वाले शादी के सीजन में वापसी करते हैं. इस दौरान एक सप्‍ताह के अंदर 10 सेरेमनी होती हैं. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement