Advertisement

जब 55 के शख्स ने 28 साल की युवती से की शादी, प्रेम कहानी हुई वायरल

कपल की शादी को 9 साल बीत चुका है. लेकिन हाल ही में कपल ने अपनी प्रेम कहानी शेयर की. रेलवे से रिटायर्ड शख्‍स की पहली पत्‍नी का इंतकाल हो गया था. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी. महिला ने कहा कि शौहर की बेटियां उन्‍हें स्‍वीकार नहीं कर रही थीं, क्‍योंकि वे उम्र में बड़ी थीं.

पाकिस्‍तानी शख्‍स ने 27 साल छोटी महिला से की शादी (Credit: STRONG UZMA / YouTube ) पाकिस्‍तानी शख्‍स ने 27 साल छोटी महिला से की शादी (Credit: STRONG UZMA / YouTube )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

पाकिस्तान के एक कपल की लव स्टोरी वायरल हो गई गई है. असल में 38 साल की महिला और 65 साल के पुरुष ने अपनी प्रेम कहानी शेयर की. एक यूट्यूब चैनल को कपल ने अपनी प्रेम कहानी सुनाई.

हालांकि, कपल की शादी को 9 साल हो चुका है. दोनों ही लोगों की यह दूसरी शादी है. शख्‍स ने बताया कि वह रेलवे में नौकरी करते थे. पहली पत्‍नी हार्ट की मरीज थीं, अचानक ही उनकी मौत हो गई.

Advertisement

उनकी पहली शादी से उनकी तीन बेटियां थीं. रेलवे में नौकरी की वजह से वह अक्‍सर बाहर रहते थे. नौकरी छोड़ नहीं सकते थे, क्‍योंकि उससे नुकसान होता. इस दौरान उनके जेहन में चल रहा था कि कैसे वह अपनी बेटियों की परवरिश करेंगे?

इसी दौरान उन्‍हें एक महिला के बारे में पता चला, जिन्हें उनके पति ने छोड़ दिया था. तब महिला की उम्र 28 साल थी. और वह खुद 55 साल के थे. दोनों ने शादी कर ली. 

वायरल वीडियो में पूर्व रेलवे कर्मचारी की बेगम कहती हैं, 'जब पहले शौहर ने उनके साथ बदसलूकी की तो उनकी सारी उम्‍मीदें खत्‍म हो गईं. मैंने सोच लिया था कि कभी शादी नहीं करुंगी, अगर की तो किसी बूढ़े आदमी से करेंगी.'

महिला ने कहा उनके दूसरे शौहर का सुलूक बहुत अच्‍छा है. महिला ने बताया जिस शख्‍स से उनकी पहली शादी हुई थी, वह उनका कजिन था. 

Advertisement

बुजुर्ग शख्‍स से शादी करने वाली महिला ने बताया कि अब उनके इस शादी से तीन बच्‍चे हैं. शादी की शुरुआत में थोड़ी दिक्‍कत आई, लेकिन अब उनका रिश्‍ता बहुत अच्‍छा चल रहा है. अब तो ऐसा लगता है कि काश इनसे मेरी पहले ही शादी हो जाती.

महिला ने कहा, 'शौहर की पहले की बेटियां उन्‍हें स्‍वीकार नहीं कर रही थीं, क्‍योंकि वे उम्र में बड़ी थीं. आज मेरी उम्र 38 साल हो चली है और इनकी बड़ी बेटी 25 साल की है'. 

शख्‍स ने पत्‍नी की खू‍ब तारीफ की. बोले- एक बार बिस्‍तर पर पड़ गए थे, तब बेगम ने पूरे घर को संभाला. अगर वह नहीं होतीं तो उस समय उनकी 3 बच्चियों और उन्‍हें संभालने वाला कोई नहीं था.

लोग पूछते हैं, क्‍या ये ससुर हैं?
कई बार इस कपल को लोगों के ताने भी सुनने पड़ते हैं. महिला ने कहा कि कुछ लोग उनके पति को 'बाबा' कहते हैं. लेकिन, वह लोगों से कह चुकी हैं कि खबरदार उनके पति को लेकर किसी ने भी कुछ इधर-उधर की बात की. कपल एक बार हज पर गया था तो लोगों ने शख्‍स को महिला का ससुर समझ लिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement