Advertisement

साथी कर्मचारी को दिल दे बैठी शादीशुदा महिला, पति-पत्नी-वो रहने लगे संग

महिला, पति और सहकर्मी संग एक घर में रहती हैं. तीनों Polygamy रिलेशन में हैं. महिला दो बच्चों की मां हैं. उनका कहना है कि वह हमेशा से Polygamy रिलेशन में रहना चाहती थीं. पति की भी इसमें दिलचस्पी थी. ऐसे में जब उनकी जिंदगी में तीसरे शख्स की एंट्री हुई तो उन्होंने उसके साथ रहने का फैसला कर लिया.

खुद महिला ने बताई अपनी कहानी (Pic- Insta/pottymouthsarah) खुद महिला ने बताई अपनी कहानी (Pic- Insta/pottymouthsarah)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

एक शादीशुदा महिला को अपने सहकर्मी से प्यार हो गया. ऐसे में उसने अपने पति से अलग होने के बजाय सहकर्मी को भी रिश्ते में शामिल कर लिया. महिला अब पति और सहकर्मी संग ही एक घर में रहती है. तीनों एक Polygamy रिलेशन में हैं. Polygamy ऐसा रिलेशन है जिसमें महिला या पुरुष के एक समय में एक से अधिक पार्टनर होते हैं.  

Advertisement

अमेरिका के इंडियाना में रहने वाली 39 साल की साराह निकोल भी Polygamy रिलेशन में हैं. जिम ट्रेनर निकोल दो बच्चों की मां हैं. वह अपने 38 साल के पति रयान के साथ रहती थीं. लेकिन शादी के 6 साल बाद उनकी जिंदगी में रॉनी नाम के शख्स की एंट्री होती है. 

46 साल के रॉनी ट्रेनर निकोल के साथ ही काम करते थे. इसी दरम्यान निकोल को उनसे प्यार हो गया. उन्होंने ये बात अपने पति रयान को बताई और उन्हें Polygamy रिलेशन में रहने के लिए राजी कर लिया. जिसके बाद निकोल, रॉनी और रयान तीनों एक साथ रहने लगे. 

द मिरर के मुताबिक, निकोल कहती हैं कि वह हमेशा से Polygamy रिलेशन में रहना चाहती थीं. रयान की भी इसमें दिलचस्पी थी. ऐसे में जब पिछले साल उनकी जिंदगी में रॉनी की एंट्री हुई तो उन तीनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया. रॉनी भी Polygamy रिलेशन को सपोर्ट करते हैं. 

Advertisement

निकोल का कहना है कि अब वो रयान, रॉनी और अपने दो बच्चों के साथ एक ही छत के नीचे रहती हैं. रॉनी उनके बच्चों का पूरा ख्याल रखते हैं. बकौल साराह निकोल- 'मुझे नहीं पता था कि रॉनी भी Polygamy समर्थक है, जब तक कि मैं उसके करीब नहीं गई. जैसे ही मुझे पता चला मैंने तुरंत उनसे डेट पर चलने के लिए कहा. बहुत जल्द हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement