Advertisement

#Masterdating: क्या है सोशल मीडिया पर चल रहा सोलो डेटिंग ट्रेंड? वीडियो शेयर कर बता रहे लोग

लोग अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर कर बता रहे हैं कि वो इस तरह की डेटिंग का कैसे आनंद ले रहे हैं. इस डेटिंग को लोग एक ऐसी यात्रा बता रहे हैं, जिसके जरिए वो अपनेआप को जान सकते हैं.

सोलो डेटिंग का चलन बढ़ रहा (तस्वीर- Pexels, Pixabay) सोलो डेटिंग का चलन बढ़ रहा (तस्वीर- Pexels, Pixabay)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

आपने डेटिंग के बारे में सुना होगा. एक लड़का और लड़की अकसर डेट पर जाते हैं. इस दौरान वो एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन क्या आप मास्टरडेटिंग के बारे में जानते हैं? इसे सोलो डेटिंग भी कहा जाता है, जो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी ट्रेंड में है. लोग अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर कर बता रहे हैं कि वो इस तरह की डेटिंग का कैसे आनंद ले रहे हैं. इस डेटिंग को लोग एक ऐसी यात्रा बता रहे हैं, जिसके जरिए वो अपनेआप को जान सकते हैं. 

Advertisement

सोलो डेटिंग में लोग अपनी खुद की कंपनी को पसंद करते हैं. उन्हें खुश रहने के लिए किसी की जरूरत नहीं होती. इसे सोशल मीडिया पर मास्टरडेटिंग कहा जा रहा है. ऑनलाइन सोशल मीडिया यूजर्स ने टिकटॉक और दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर अपने वीडियो शेयर कर बताया है कि वो अपनी कंपनी को कितना पसंद कर रहे हैं. इस तरह की डेट पर जाने वाले लोग किसी रेस्टोरेंट, बार, म्यूजियम या लोगों से खचाखच भरे पार्क में अकेले जाते हैं. इसमें उन्हें अकेलापन भी महसूस नहीं करना होता. उन्हें ऐसा लगता है कि वह अपने आप में पूर्ण हैं और किसी अन्य की जरूरत नहीं है.

क्या होती है मास्टरडेटिंग?

रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स के अनुसार, किसी अन्य शख्स के साथ सीरियस रिलेशनशिप में आने से पहले खुद को जानने की एक कोशिश को ही मास्टरडेटिंग कहा जाता है. लोग अपनेआप को गिफ्ट देते हैं, ट्रीट देते हैं और अकेले ही घूमने जाते हैं. ब्रिटेन और अमेरिका समेत कई देशों में इसका चलन काफी बढ़ गया है. डेटिंग एक्सपर्ट मेलिसा स्टोन का कहना है, 'यह एक शब्द है, जिसका उपयोग अकेले क्वालिटी टाइम बिताने, खुद की देखभाल करने और अपनी कंपनी का आनंद लेने की प्रक्रिया के बारे में बताने के लिए होता है.'

Advertisement

हफ्ते में एक बार करने की सलाह

डेटिंग कोच एमी नोबाइल ने सुझाव दिया कि लोगों को हफ्ते में एक बार ऐसी डेट पर जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'अपनेआप को सुबह फूल भेजें, एक प्यारा सा नोट भेजें, जिस पर लिखा हो- मैं आज रात तुम्हें देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रह/रही. इसे प्यार से भरा दिन बना लीजिए.' #MasterDating दुनिया के कई देशों में टिकटॉक पर काफी ट्रेंड हुआ है. इस टॉपिक पर लोगों ने तमाम वीडियो शेयर किए. इन्हें लाखों लोगों ने देखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement