Advertisement

मथुरा: मूर्ति विसर्जन करने के दौरान हादसा, श्रद्धालुओं के डूबने का वीडियो हो रहा वायरल

यूपी के मथुरा ज‍िले में मूर्ति विसर्जन करने के दौरान 4 श्रद्धालु डूब गए. 3 को गोताखोरों ने बचाया और एक की तलाश जारी है. श्रद्धालुओं के डूबने का वीड‍ियो वायरल हो रहा है.

 मूर्ति विसर्जन करने के दौरान 4 श्रद्धालु डूबे. मूर्ति विसर्जन करने के दौरान 4 श्रद्धालु डूबे.
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा ,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • मूर्ति विसर्जन के दौरान चार श्रद्धालु यमुना में डूबे
  • तीन को बचाया, एक लापता

यूपी के मथुरा ज‍िले से एक हृदय व‍िदारक घटना सामने आ रही है. भरतपुर जिले से गुरुवार शाम मथुरा गांव सुल्तानपुर यमुना घाट पर माता रानी की मूर्ति विसर्जन करने आए कुछ श्रद्धालु यमुना में डूब गए.

मूर्ति विसर्जन के दौरान चार श्रद्धालु यमुना में डूबने लगे. क‍िनारे पर खड़े लोग डूब रहे लोगों को च‍िल्लाकर कहने लगे क‍ि सभी एक दूसरे का हाथ पकड़ लो लेक‍िन वह संभल नहीं पा रहे थे.

Advertisement

ग्रामीणों ने प्रयास क‍िया तो 3 को बचा ल‍िया गया लेक‍िन एक युवक का देर रात तक पता नहीं चल सका. थाना रिफाइनरी पुलिस गोताखोरों की मदद से श्रद्धालु युवक की तलाश कर रही है.

पानी में डूब रहे श्रद्धालु.


दरअसल, भरतपुर ज‍िले क‍ि गांव चार्ली गंज से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में 20-25 श्रद्धालु माता रानी की मूर्ति विसर्जन करने थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव आमला सुल्तानपुर यमुना घाट पर आए थे. मूर्ति को लेकर यमुना के पानी में उतर गए चार युवक मूर्ति के साथ बहने लगे और शोर मचाने लगे.

आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने तीन श्रद्धालु युवकों को नदी से बाहर निकाल लिया लेकिन एक युवक कृष्णा तेज बहाव में बह गया. 

थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने जानकारी देते बताया है क‍ि 20 वर्षीय कृष्णा उर्फ कलुआ यमुना में डूब गया है, तलाश जारी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement