
आजकल चुनाव लड़ना काफी महंगा हो गया है. ऐसे में उम्मीदवार पैसा जुटाने के लिए चंदा मांगते हैं. इसके लिए वो अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. लेकिन एक शख्स ने फंडिंग के लिए ऐसा काम शुरू किया कि लोग हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उसकी आलोचना की है तो कई लोगों ने उसके आइडिया को अजीबोगरीब बताया. आइए जानते हैं पूरा मामला...
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबिया के टर्बो शहर (Colombia, Turbo) से मेयर का चुनाव लड़ने जा रहे इस उम्मीदवार का नाम क्रिस्टियन मेस्त्रे (Cristian Mestre) है. क्रिस्टियन ने फंड जुटाने के लिए अपनी प्राइवेट तस्वीरें बेचने का फैसला किया है. इसके लिए उन्होंने एडल्ट वेबसाइट का सब्स्क्रिप्शन ले लिया है. इसी वेबसाइट पर वो अपनी प्राइवेट तस्वीरें पोस्ट करेंगे.
साउथ अमेरिकन देश में शायद ही कभी किसी नेता ने चुनाव लड़ने के लिए ऐसा काम किया हो. इसलिए क्रिस्टियन का ये कदम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. टर्बो शहर में इसी साल अक्टूबर में मेयर पद के लिए चुनाव होंगे.
इससे पहले क्रिस्टियन Antioquia नगर पालिका में वित्त सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं. अब वो मेयर पद के लिए चुनाव में खड़े होंगे. चुनाव प्रचार में अच्छा-खासा पैसा लगेगा. इसके लिए उन्होंने ऐलान किया है कि वो किसी बिजनेसमैन के बजाय अपने फैन्स और आम लोगों से मदद लेंगे.
क्रिस्टियन ने कहा कि वो अपने समर्थकों के लिए एडल्ट साइट पर आ रहे हैं. जहां उन्हें पैसे देकर सब्सक्राइब किया जा सकेगा. इस पर वे अपनी तरह-तरह की तस्वीरें डालेंगे, जिसमें प्राइवेट फोटोज भी शामिल होंगी. बकौल क्रिस्टियन- मैं अभी भी मानता हूं कि यह एक ऐसा विषय है जिसे गलत रूप में प्रस्तुत नहीं किया जाना चाहिए. आपको माइंड को ओपन रखना होगा. आप प्राचीन ग्रीस की मूर्तियों से सीख सकते हैं.