Advertisement

'मैं कब्रिस्तान में बैठती हूं, महीनों तक बात नहीं करती...', फिल्म एक्ट्रेस ने बताए डरावने एक्सपीरिएंस

एक्ट्रेस अय्वियाना स्नो (Ayvianna Snow) ने ओइजा बोर्ड में अचानक आग लगने, अदृश्य ताकतों द्वारा कैमरों में गड़बड़ी करने और फिल्म क्रू के आसपास अजीब चीज दिखने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वह कैसे खुद को महीनों कैद रखती हैं.

Image: @ayviannasnow Image: @ayviannasnow
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

लंदन की एक हॉरर फिल्म की एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट पर कई डरावनी घटनाओं का अनुभव शेयर किया है. 26 साल की अय्वियाना स्नो (Ayvianna Snow) ने ओइजा बोर्ड में अचानक आग लगने, अदृश्य ताकतों द्वारा कैमरों में गड़बड़ी करने और फिल्म क्रू के आसपास अजीब चीज दिखने की बात कही है.

वह याद करती हैं: फिल्म 'द सेवेन' की शूटिंग के दौरान हमने आत्मा बुलाने का सीन करते हुए ओइजा बोर्ड का इस्तेमाल किया था. फिल्म की ही एक दूसरी एक्ट्रेस ने बोर्ड को ड्रेसिंग रूम में रखने से मना कर दिया था. फिर हमने देखा था कि कमरे के बाहर वह बोर्ड अपने आप जल गया था.

Advertisement

द मिरर की खबर के अनुसार- उसने बताया कि लंदन ब्रिज एक्सपीरियंस में फिल्म 'द टॉम्ब्स' की शूटिंग के दौरान मैंने सेट के चारों ओर पुराने जमाने के कपड़े पहने एक आदमी को घूमते हुए देखा. मैंने सोचा था कि ये कोई एक्टर है.बाद में, जब मैंने उसके बारे में पूछा, तो किसी ने उसे देखा ही नहीं था.
 
डेरी की रहने वाली Ayvianna ने बूताया कि कैरेक्टर में पूरी तरह डूब जाने के लिए बहुत कुछ करती हैं . जैसे कब्रिस्तान में ध्यान करना, महीनों तक किसी से बात न करना या घर में कैद रहकर खिड़की के पर्दे तक न हटाना. उन्होंने बताया कि वह कई बार वैम्पायर जैसी जिंदगी जीती हैं.

Image: @ayviannasnow

Avyianna ने कहा कि जब वह छोटी थीं तब से उन्हें हॉरर में रुचि रही है. अपनी टीनएज में, वह न केवल ऐसी फिल्मों की ओर अट्रैक्टेड थीं, बल्कि उन्हें रात के अंधेरे में कब्रिस्तानों में जाने का भी शौक था. वह एक शांत और इंट्रोवर्ट बच्ची थी जो बेवजह हर डरावनी चीज़ की ओर आकर्षित होती थी.

Advertisement

सेट पर एक और भयानक अनुभव को याद करते हुए, एवियाना ने याद किया कि कैसे माइकल फॉस्टी के बर्न्ट फ्लावर्स की शूटिंग के दौरान सभी कैमरे रहस्यमय तरीके से बंद हो गए थे. हमें संदेह है कि सेट भूतिया था. तब एक्टर्स में से एक ने कहा था- हमें अपना काम पूरा करते जाने दो और इसके बाद सारे सिस्टम काम करने लगे. मानो किसी ने हमारी बात समझ ली.उन्होंने कहा- मैं किसी चीज से नहीं डरती और मैं ये भी नहीं मानती कि हर आत्मा बुरी होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement