Advertisement

मां का दूध भी नहीं पिया...18 साल से पारले जी खाकर जिंदा है ये लड़की

रामव्वा ने मां का दूध तक नहीं पिया है. जन्म के बाद उन्हें गाय के दूध में पारले जी बिस्कुट मिलाकर खिलाया गया था. उसके बाद से वो सिर्फ पारले जी ही खाकर जिंदा हैं...

सिर्फ पारले जी ही खाती हैं रामव्वा सिर्फ पारले जी ही खाती हैं रामव्वा
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

बच्चों को बिस्कुट खाना पसंद होता है ये तो आपने सुना होगा लेकिन क्या आपने किसी ऐसे शख्स के बारे में सुना है जो सिर्फ बिस्कुट खाकर ही जिंदा हो...?

कर्नाटक में एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 18 साल की रामव्वा जन्म से लेकर अब तक सिर्फ बिस्कुट खाकर ही जिंदा हैं. वो बचपन से पारले जी ही खाकर जिंदा है. पारले जी के अलावा वो कोई दूसरा बिस्कुट नहीं खाती है.

Advertisement

जन्म लेने के बाद से ही वो पारले जी खाने लगी. रामव्वा ने मां का दूध तक नहीं पिया है. जन्म के बाद उन्हें गाय के दूध में पारले जी बिस्कुट मिलाकर खिलाया गया था. उसके बाद से वो सिर्फ पारले जी ही खाकर जिंदा हैं.

रामव्वा को पारले जी के अलावा खाने में कुछ भी पसंद नहीं है. वो इस बिस्कुट को छोड़कर किसी भी दूसरी चीज को हाथ तक नहीं लगाती हैं. वो एक दिन में 6-7 पैकेट पारले जी खा जाती हैं.

रामव्वा का एक जुड़वां भाई भी है. उसे भी पहले यही बीमारी थी. मगर घरवालों के दबाव से उसने बिस्कुट खाना बंद कर दिया.

रामव्वा का कहना है कि उन्हें पारले जी के अलावा किसी भी चीज का स्वाद अच्छा नहीं लगता है. वो इस बात पर चिंता भी जताती हैं कि अगर कंपनी ने ये बिस्कुट बनाने बंद कर दिए तो उनका क्या होगा.

Advertisement

रामव्वा के माता-पिता बहुत गरीब हैं और उनके लिए हर रोज बेटी के बिस्कुट पर खर्च करना मुश्क‍िल है. उन्हें उसकी सेहत की भी चिंता है और शादी की भी. हालांकि स्थानीय अस्पताल में रामव्वा का इलाज कराया गया है लेकिन डॉक्टर उसकी इस आदत को छुड़ा नहीं पाए. स्थानीय डॉक्टरों ने उसे बड़े और बेहतर अस्पताल जाने की सलाह दी है लेकिन आर्थि‍क तंगी के चलते रामव्वा के मां-बाप उसका इलाज नहीं करा पा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement